Advertisement

Baleno पंचर होने के बाद पलटी, हुआ जोरदार ब्लास्ट, ड्राइवर जिंदा जलकर राख

Haryana: हरियाणा के अंबाला में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. शाहाबाद-साहा सीमा हाइवे पर तेज रफ्तार बलेनो कार में आग लग गई और ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. गाड़ी पंक्चर होने के बाद सड़क किनारे पलट गई थी और जोरदार विस्फोट से आग का गोला बन गई. इस हादसे में चालक जिंदा जलकर राख हो गया.

हादसे की तस्वीर. हादसे की तस्वीर.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

हरियाणा के अंबाला जिले में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां शाहाबाद-साहा सीमा हाइवे पर एक बलेनो कार में आग लग जाने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. पंचर होने के बाद गाड़ी सड़क किनारे पलट गई थी और जोरदार विस्फोट से आग का गोला बन गई. इस हादसे में ड्राइवर जिंदा जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

Advertisement

चश्मदीदों ने बताया कि शाहाबाद-साहा बॉर्डर हाइवे पर एक तेज रफ्तार बलेनो कार पंचर होने के बाद पलटते हुए सड़क जा गिरी और जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक गाड़ी अचानक ब्लास्ट होकर आग का गोला बन गई. आग की वजह से कार के अंदर बैठा ड्राइवर चंद मिनटों में जलकर राख हो गई.

इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटों से घिरी कार को देख आसपास मौजूद लोग भी असहाय बने रहे, लेकिन कुछ कर न सके. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, तब जाकर कुछ देर में आग बुझाई गई.  
 
स्थानीय थाना इलाके के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पंचकूला नंबर की गाड़ी (HR03 AA8876) आग लगने से स्वाहा हो गई. तेज गति से संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ. आग इतनी भयानक थी कि गाड़ी चला रहे गाड़ी चालक को निकलने का मौका तब नहीं मिला और वह आग की लपटों में घिर गया और देखते ही देखते मौत के आगोश में समा गया.  थोड़ी देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची, मगर तब तक कार के अंदर बैठा व्यक्ति पूरी तरह से झुलस कर राख हो गया था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement