Advertisement

हरियाणा: JJP खेमे में हलचल, बिना दुष्यंत चौटाला के BJP की नई सरकार का होगा गठन?

हरियाणा में बीजेपी विधायक दल की दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

मनोहर लाल खट्टर मनोहर लाल खट्टर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

हरियाणा की बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) की गठबंधन सरकार के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

इस तरह राज्य में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है. इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है. इस बीच दोपहर 12 बजे हरियाणा में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होने थे. वहीं खबर थी कि इससे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. दरअसल जेजेपी, बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीटों की मांग कर रही है.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की थी लेकिन चुनाव में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीजेपी दरअसल जेजेपी को सीट देने के पक्ष में नहीं है. जेजेपी को हरियाणा बीजेपी भी सीट देने के पक्ष में नहीं है. बीजेपी सभी दस सीटों पर‌ चुनाव लड़ना चाहती है.

इस बीच हरियाणा के निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि मैंने कल मुख्यमंत्री खट्टर से मुलाकात की थी. हम पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार को अपना समर्थन दे चुके हैं. हम लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं. मुझे लगता है कि जेजेपी से गठबंधन टूटने की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो गई है. 

90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा की मौजूदा स्थिति

Advertisement

बीजेपी - 41

बीजेपी के साथ निर्दलीय - 6

हरियाणा लोकहित पार्टी - 1 (गोपाल कांडा का बीजेपी को समर्थन)

जेजेपी के अलग होने पर बीजेपी को समर्थन - 48

बहुमत का आंकड़ा - 46 

विपक्ष में कौन-कौन

जेजेपी -10 

निर्दलीय -1 (बलराज कुंडू)

इंडियन नेशनल लोकदल - 1 (अभय चौटाला) 

कांग्रेस - 30

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement