Advertisement

'सही मायने में अखंड भारत का सपना अब हुआ साकार', CM खट्टर ने क्यों कहा ऐसा?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक और सांप्रदायिक मतभेदों को भूलकर आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया. खट्टर का इशारा नूंह में हुई हिंसा की ओर था. 31 जुलाई को नूंह में एक धार्मिक यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि राज्य के लोगों को धार्मिक और सांप्रदायिक मतभेदों को भूलकर सद्भाव बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम पूरे राज्य को अपना परिवार मानते हैं. 

खट्टर 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संबोधन दे रहे थे. उन्होंने दावा किया कि 2047 तक हरियाणा विकास के मामले में बाकी सभी राज्यों को पीछे छोड़ देगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में हमने जिस दिन 'जन सेवा' की जिम्मेदारी संभाली, हमारा लक्ष्य हर हरियाणवी के हितों की रक्षा करना बन गया.

Advertisement

सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की अपील

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 'हरियाणा एक, हरियाणवी एक' की भावना के तहत पिछले नौ साल में लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव के साथ-साथ सद्भाव, समान विकास और भाईचारा देखा गया है. इसके लिए विकास की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करना जरूरी है.

उन्होंने लोगों से सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक और सांप्रदायिक मतभेदों को भूलकर आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया. सीएम खट्टर का इशारा नूंह में हुई हिंसा की ओर था. 31 जुलाई को नूंह में एक धार्मिक यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. नूंह के साथ-साथ गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भी हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा में एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी.

शहीदों को किया याद

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री खट्टर ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी 1962, 1965 और 1971 के अलावा करगिल युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों ने वीरता के अनूठे उदाहरण पेश किए.

अखंड भारत का सपना हुआ साकार

सीएम खट्टर ने प्रधानमंत्री मोदी को दूरदृष्टि वाला प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि वो बेहद कम समय में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत का सपना सही मायने में साकार हुआ. खट्टर ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू करके प्रधानमंत्री मोदी ने लाखों लोगों के विश्वास को मजबूत किया है.

खट्टर ने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ये सरकारें गरीबों के कल्याण की बात करती रहीं, लेकिन कोई लाभ नहीं दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुसार, हमने 'परिवार पहचान पत्र' (परिवार आईडी) की एक योजना बनाई ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि लोक कल्याण योजनाओं का लाभ वंचित परिवारों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा पोर्टल और मोबाइल ऐप्स के जरिए हमने हर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रम को जनता से जोड़ दिया है.

Advertisement

एक लाख युवाओं को दी सरकारी नौकरी

इस दौरान सीएम खट्टर ने दावा किया 1.10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई. उन्होंने कहा कि युवाओं को आउटसोर्सिंग सर्विस के कॉन्ट्रैक्टर्स के शोषण से बचाने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है. विदेश में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए ऑनलाइन पासपोर्ट सुविधा शुरू की गई है. 

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकुला में विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है और अब ऐसी ही अथॉरिटी हिसार में भी बनाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement