Advertisement

Nuh Shobha Yatra Live Updates: नूंह में तैनात सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत, VHP के 40 लोगों को मिली जलाभिषेक की इजाजत

aajtak.in | नूंह-मेवात | 28 अगस्त 2023, 3:19 PM IST

Nuh Violence LIVE Updates: जुलाई के बाद एक बार फिर नूंह में तनाव का साया है. हिंदू पक्ष आज सावन के आखिरी सोमवार पर बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ा है. जबकि सरकार ने यात्रा पर रोक लगा दी है. ऐहतियातन नूंह और सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है. मेवात इलाके के सभी शहरों में पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई है. वाहनों की तलाशी ली जा रही है. नूंह में आज इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.

Nuh Mewat Shobha Yatra live: हरियाणा के नूंह फिर से तनाव बढ़ गया है. हिंदू संगठन आज 28 अगस्त (सोमवार) को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने पर अड़े हैं. वहीं, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इतना ही नहीं बाहरियों के भी नूंह आने पर रोक लगा दी गई है. जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. राज्य और जिले की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. नूंह में प्रशासन ने एहतियातन स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. नूंह में धारा 144 लागू कर दी गई है, इसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. नूंह के नलहड़ शिव मंदिर के 1.5 किलोमीटर क्षेत्र तक भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. इसी मंदिर पर शोभायात्रा के दौरान 31 जुलाई को हिंसा फैली थी. आज यहां सिर्फ स्थानीय लोगों को ID देखकर एंट्री दी जा रही है. 

3:19 PM (एक वर्ष पहले)

नूंह में 15 संतों को मिली शिव मंदिर में पूजा की इजाजत

Posted by :- Satyam Baghel

नूंह प्रशासन ने सोमवार को 15 संतों और दक्षिणपंथी समूहों के नेताओं को नलहर इलाके में शिव मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी. अधिकारियों ने 31 जुलाई को सांप्रदायिक झड़पों के बाद सोमवार को यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, स्थानीय लोगों को पवित्र श्रावण महीने के आखिरी सोमवार को अपने पड़ोस के मंदिरों में पूजा करने की अनुमति दी गई है.

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

नूंह में तैनात सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नूंह में बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हाकमउद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बृजयात्रा को लेकर बरती जा रही सावधानी को लेकर बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ वे तैनात थे. वे नगीना थाने में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे. 

11:10 AM (एक वर्ष पहले)

नूंह में 40 लोगों को मिली शोभायात्रा की अनुमति

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नूंह में प्रशासन ने वीएचपी के 40 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है. वीएचपी का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा में शामिल होंगे.

10:37 AM (एक वर्ष पहले)
Advertisement
10:30 AM (एक वर्ष पहले)

जगद्गुरु परमहंस आचार्य सोहना में रोके गए, धरने पर बैठे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक लिया. परमहंस आचार्य नूंह में शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. 

 

9:38 AM (एक वर्ष पहले)

प्रतीकात्मक होगी यात्रा VHP

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि आज सावन महीने के आखिरी सोमवार पर हम साधुओं के आशीर्वाद से 'जलाभिषेक' की शुरुआत कर रहे हैं. आज विभिन्न स्थानों से हमारे नेता (आलोक कुमार) नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां 'जल अभिषेक' करेंगे. हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे. सरकार और जी20 की तैयारियों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, हमने यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का निर्णय लिया है. 
 

9:33 AM (एक वर्ष पहले)

छावनी बना नलहड़ शिव मंदिर

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मेवात के नलहड़ शिव मंदिर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. यहां सिर्फ स्थानीय लोगों को ID कार्ड देखकर एंट्री दी जा रही है. इसी मंदिर में शोभायात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग हुई थी. 

9:27 AM (एक वर्ष पहले)

'स्थानीय लोगों को जलाभिषेक की अनुमति'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हरियाणा ADG लॉ ममता सिंह ने कहा, सिर्फ ग्रुप मूवमेंट पर रोक है. लोगों को जलाभिषेक पर कोई रोक नहीं है. स्थानीय लोग जलाभिषेक के लिए आ रहे हैं. आज सावन का आखिरी सोमवार है. लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए स्थानीय लोगों को पूजा की अनुमति दी गई है. हालांकि, कर्फ्यू भी लगा है. इंटरनेट बंद किया गया है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. 

9:23 AM (एक वर्ष पहले)

भाजपा संगठित अपराधियों के आगे बेबस- ओवैसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, हरियाणा की भाजपा सरकार के आदेश के खिलाफ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है. नूंह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा. अगर मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी 'परिषद' और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती. लग रहा है कि ये भाजपा के प्यादे नहीं है बल्कि भाजपा इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है. 

उन्होंने कहा, अगर नूंह में फिर से हिंसा हुई तो इसका जिम्मेदार सिर्फ हरियाणा की भाजपा सरकार होगी. अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे. 

Advertisement
7:44 AM (एक वर्ष पहले)

नूंह-गुरुग्राम सीमा पर जांच करते पुलिसकर्मी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
7:33 AM (एक वर्ष पहले)

क्यों नहीं दी गई यात्रा की अनुमति?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हरियाणा पुलिस प्रमुख शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा कि प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी20 शेरपा ग्रुप की बैठक और 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के कारण यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. 
 

7:33 AM (एक वर्ष पहले)

28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सरकार ने 26 से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाई है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने रविवार को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं. 

नूंह में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, हरियाणा पुलिस के 1,900 जवान और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं. किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रवक्ता ने कहा, जिले के सभी प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया गया है और मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने शनिवार को पीस कमेटियों के साथ बैठक की. (इनपुट- सुशांत मेहरा)

7:31 AM (एक वर्ष पहले)

सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नूंह में पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर बैरिकेड्स लगाए हैं और सुरक्षा कर्मियों द्वारा नूंह में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को चंडीगढ़ में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर के साथ बैठक की. बैठक में एडीजीपी सीआईडी ​​आलोक मित्तल भी मौजूद थे.

इस बीच, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रविवार को नूंह में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान किया. सोमवार को होने वाली परीक्षा अब 4 सितंबर को होगी. शिक्षा बोर्ड ने कहा कि नूंह में निषेधाज्ञा लागू होने और स्कूलों के बंद होने के मद्देनजर ये फैसला किया गया. 

 

 

7:30 AM (एक वर्ष पहले)

खट्टर की अपील- यात्रा के बजाय पास के मंदिर में करें पूजा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

13 अगस्त को सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी. इसमें नूंह में 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का फैसला किया गया था. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि जुलूस निकाला जाएगा. वीएचपी के मुताबिक, ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, अधिकारियों ने यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को भक्तों से सोमवार को कोई 'यात्रा' आयोजित करने के बजाय अपने पड़ोस के मंदिरों में पूजा करने को कहा है. उन्होंने कहा, 'यात्रा' के लिए अनुमति नहीं दी गई है. 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार भी है. कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर अनुमति दी जाती है तो उन्हें धार्मिक जुलूस आयोजित करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कोई उत्तेजक नारेबाजी नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement
7:29 AM (एक वर्ष पहले)

नूंह में 31 जुलाई को फैली थी हिंसा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई थी. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई. नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी.