Advertisement

हरियाणा हिंसा: नूंह SP का ट्रांसफर, बिट्टू बजरंगी पर FIR, 176 गिरफ्तार, 2300 वीडियो रडार पर

नूंह में सोमवार को शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था. इसके बाद यह दो समुदायों के बीच हिंसा में बदल गई थी. देखते ही देखते नूंह से शुरू हुई हिंसा, सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल तक पहुंच गई थी. अब हरियाणा सरकार ने नूंह एसपी वरुण सिंगला का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. वरुण सिंगला शोभायात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे.

हिंसा के बाद तैनात अर्धसैनिक बल हिंसा के बाद तैनात अर्धसैनिक बल
सतेंदर चौहान/श्रेया चटर्जी/कमलजीत संधू
  • नूंह,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

हरियाणा में हुई हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है. अब तक 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं. 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अकेले नूंह में 46 FIR दर्ज हैं. सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी. इसके अलावा नूंह एसपी वरुण सिंगला का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. वरुण सिंगला शोभायात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे. उनकी जगह नरेंद्र बिजारनिया नए एसपी होंगे. बिट्टू बजरंगी पर वायरल वीडियो के मामले में FIR दर्ज की गई है. 

पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए 2300 वीडियो की पहचान की है. पुलिस का मानना है कि इन्हीं वीडियो ने हिंसा को उकसाने में अहम भूमिका निभाई.  

कहां कितनी FIR?

Advertisement
नूंह 46
फरीदाबाद 3
गुरुग्राम 23
पलवल 18
रेवाड़ी 3
गिरफ्तारी 176

सोशल मीडिया पर भड़काने वालों पर भी एक्शन

नूंह पुलिस ने तनाव फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 7 FIR दर्ज की हैं. इनमें से तीन शाहिद, आदिल खान मन्नाका और शायर गुरु घंटाल नाम के यूजर्स पर की हैं. FIR के मुताबिक, शाहिद नाम के यूजर ने 5 पोस्ट की थीं. जबकि एक आदिल और दो शायर गुरु घंटाल ने की थी, पुलिस का मानना है कि हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई. सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर पुलिस ने धारा-153, 153ए, 295ए, 298, 504, 109 और 292 के तहत एफआईआर की है. हालांकि, पुलिस ने अभी ये खुलासा नहीं किया कि शायर गुरु घंटाल नाम का अकाउंट कौन चला रहा था. पुलिस करीब 2300 ऐसे वीडियो की जांच कर रही है, जिन्हें हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.  

Advertisement

हरियाणा में अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात

हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद ने जनता को आश्वासन दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में छिटपुट गतिविधियों से निपटा जा रहा है, सरकार पर्याप्त बलों के साथ पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि राज्यभर में अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात हैं. 

नूंह में कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा इंटरनेट भी बंद हैं. नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट पर पाबंदी लगी है.  वहीं, नूंह, सोहना और गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय ने घर पर नमाज अदा करने का फैसला किया है. 

नूंह में शोभायात्रा के दौरान फैली थी हिंसा

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई. नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है. 

 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement