Advertisement

'साजिश के तहत भीड़ में घुसकर अवैध हथियारों से की फायरिंग...', नूंह हिंसा पर आरोपियों का कुबूलनामा

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. हिंसा के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि साजिश के तहत इस हिंसा को अंजाम दिया गया.

नूंह थाने में बैठे आरोपी नूंह थाने में बैठे आरोपी
अरविंद ओझा
  • गुरुग्राम,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

हरियाणा में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया कि साजिश के तहत इस हिंसा को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने बताया, उन्होंने भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग की. उन्होंने शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हथियारों, ईंट, पत्थर, लाठी और डंडों से हमला किया था. 

Advertisement

नूंह पुलिस हिंसा के मामले में कुल 46 FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच में है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हिंसा को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने अपने हथियार, लाठी-डंडे भी छिपा दिए थे. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया की हिंसा करने के बाद कई आरोपी मेवात की पहाड़ियों में, राजस्थान के जयपुर-उदयपुर , उत्तर प्रदेश के मेरठ-आगरा-अलीगढ़ में जाकर छिप गए हैं. 

 

शोभायात्रा पर पथराव के बाद हुई थी हिंसा

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई. नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

हरियाणा हिंसा: नूंह SP का ट्रांसफर, बिट्टू बजरंगी पर FIR, 176 गिरफ्तार, 2300 वीडियो रडार पर
 

5 जिलों में दर्ज हुईं 93 FIR 

हरियाणा में हुई हिंसा में अब तक 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई हैं. 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अकेले नूंह में 46 FIR दर्ज हैं. सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी. नूंह के अलावा फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, रेवाड़ी में 3 FIR दर्ज की गई हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए 2300 वीडियो की पहचान की है. पुलिस का मानना है कि इन्हीं वीडियो ने हिंसा को उकसाने में अहम भूमिका निभाई. 

FIR में भी साजिश का जिक्र

नूंह हिंसा के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों इंस्पेक्टर पंकज कुमार के बयान दर्ज किए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा, ''हमने तावडू 600 से 700 उपद्रवियों को देखा. भीड़ में शामिल लोग धार्मिक नारे लगा रहे थे. थोड़ी देर बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. वे लगातार पथराव कर रहे थे. तभी भीड़ के बीच से कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. उनका कहना है कि उन्होंने और इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने माइक्रोफोन के जरिए भीड़ को समझाने की कोशिश की कि कानून अपने हाथ में न लें, लेकिन भीड़ पथराव करती रही और तड़ातड़ गोलियां चलती रहीं. तभी एक गोली इंस्पेक्टर अनिल कुमार को लग गई. वह घायल हो गये और एक अन्य एएसआई जगवीर भी घायल हो गए.'' 

Advertisement

ना भगोड़ा लिस्ट में, ना इनाम और ना ही एक्शन... मोनू मानेसर को लेकर सवालों में राजस्थान पुलिस
 

इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने अपने बयान में कहा, ''600-700 लोगों उग्र भीड़ इस कदर बेकाबू हो चुकी थी कि वह पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से पथराव और फायरिंग करने लगे. इस घटना सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि मजबूरन पुलिस को एके-47 और सर्विस पिस्टल से हवाई फायरिंग करनी पड़ी. लेकिन बदमाशों की मंशा 'पूर्व नियोजित तरीके से साजिश' के तहत पुलिस पर हमला करने की थी. मैं इसमें कुछ लोगों को पहचान सकता हूं. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.''

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement