Advertisement

'कोई भी हालात भांप नहीं पाया...', डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नूंह हिंसा को लेकर उठाए सवाल

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस घटना में प्रशासन स्थिति का आकलन नहीं कर पाया. नूंह के एसपी 22 जुलाई से अवकाश पर थे. उनकी जगह जिस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, वह उचित रूप से स्थिति को भांप नहीं पाया.

दुष्यंत चौटाला दुष्यंत चौटाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा पर राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रशासन की नाकामियों को जिम्मेदार ठहराया है. चौटाला ने कहा कि प्रशासन नूंह में स्थिति को भांपने में असफल रहा. 

उन्होंने कहा कि एडिशनल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) ने कहा था कि आयोजकों ने जुलूस के लिए 3200 लोगों की मंजूरी ली थी और उसी के अनुरूप पुलिसबल को तैनात किया गया था.

Advertisement

चौटाला ने कहा कि इस घटना में प्रशासन स्थिति का आकलन नहीं कर पाया. नूंह के एसपी 22 जुलाई से छुट्टी पर थे. उनकी जगह जिस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, वह उचित रूप से स्थिति को भांप नहीं पाया. इसके साथ ही जिस अधिकारी ने जुलूस की मंजूरी दी थी, वह भी स्थिति को समझ नहीं पाया. मामले की जांच की जा रही है.

जेजेपी नेता चौटाला ने इससे पहले कहा था कि धार्मिक जुलूस के आयोजकों ने जूलूस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या का कोई स्पष्ट अनुमान जिला प्रशासन के समक्ष नहीं दिया. यह एक बड़ी चूक थी जिसकी वजह से यह हिंसा हुई.

चौटाला से पूछा गया कि उन्हें इस हिंसा के बारे में कब पता चला तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में दोपहर 1.30 बजे पता चला. मैंने एडीजीपी से बात की और उनसे आग्रह किया कि भिवानी के एसपी को नूंह भेजा जाए. इस मामले में एकतरफा कार्रवाई के बारे मे पूछने पर चौटाला ने कहा कि इस मामले में जिन भी लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे किसी एक जाति या समुदाय से जुड़े हुए नहीं है. 

Advertisement

सांप्रदायिक झड़पों का हवाला देते हुए चौटाला ने कहा कि सरकार सात घंटे के भीतर स्थिति पर काबू पाने में सफल रही. कुछ अन्य राज्यों में इस तरह की घटनाएं दो या तीन हफ्तों तक देखने को मिली हैं. मुझे लगता है कि यह हमारी सक्षमता ही है कि हम गैर सामाजिक तत्वों पर काबू पाने में सफल रहे. 

बता दें कि राज्य सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ा दी है. मालूम हो कि 31 जुलाई को हुई इस घटना में एक मौलवी और दो होमगार्ड्स सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.

दरअसल नूंह जिले में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ ने हमला कर दिया था. इस मामले में अब तक 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 142 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस बीच जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने नूंह हिंसा के पीड़ितों के पुनर्वास की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement