Advertisement

कल ही पीएम मोदी ने की थी खट्टर की तारीफ, आज इस्तीफा... हरियाणा में सरप्राइज चेंज

हरियाणा में अचानक सत्ता परिवर्तन हो गया है. मनोहरलाल खट्टर इस्तीफा दे चुके हैं और नए मुख्यमंत्री का ऐलान भी हो चुका है. यह सब प्रधानमंत्री मोदी के गुरुग्राम यात्रा के 24 घंटे बाद हुआ है, जहां उन्होंने खट्टर की जमकर तारीफ की थी.

पीएम नरेंद्र मोदी, मनोहरलाल खट्टर (Photo: PTI) पीएम नरेंद्र मोदी, मनोहरलाल खट्टर (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा यात्रा के एक दिन बाद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की विदाई हो गई है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नए मुख्यमंत्री का ऐलान भी हो गया है और आज शाम से ही वह अपना काम भी शुरू कर सकते हैं. खट्टर दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. पीएम मोदी ने कल ही उनके तमाम कामों की तारीफ की थी और बताया था कि दोनों कैसे मोटरसाइकिल पर हरियाणा की सैर किया करते थे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी बीते दिन गुरुग्राम पहुंचे थे, जहां मंच पर खुद मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने उनका स्वागत किया था. पीएम ने सीएम के कामों की खूब सराहना की. अपनी पुरानी बातें भी साझा कीं और बताया कि कैसे दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूरी हरियाणा की सैर करते थे. रोहतक से गुरुग्राम तक मोटरसाइकिल पर आया-जाया करते थे.

यह भी पढ़ें: खट्टर का इस्तीफा, अनिल विज की नाराजगी, नायब सैनी को ताज... 5 घंटे में हरियाणा में पलट गया सियासी गेम!

'दरी पर सोने का जमाना था, तब से साथ'

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुग्राम में खट्टर की जमकर तारीफ की थी. वह द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था, 'इसके निर्माण में हरियाणा सरकार और सीएम मनोहरलाल खट्टर की तत्परता रही है. पीएम मोदी ने खट्टर को अपना पुराना साथी बताते हुए कहा था, "जब दरी पर सोने का जमाना था, तब भी हम साथ थे."

Advertisement

'रोहतक से चलते और गुरुग्राम आकर रुकते'

प्रधानमंत्री ने सोमवार को बताया, 'उस समय इनके (खट्टर के) पास एक मोटरसाइकिल थी. हमलोग उसी पर सवार होकर हरियाणा भ्रमण करते थे.' प्रधानमंत्री ने कहा कि खट्टर मोटरसाइकिल चलाते थे और वह पीछे बैठा करते थे. रोहतक से निकलते थे और गुरुग्राम आकर रुकते थे. उस समय में गुरुग्राम में छोटे रास्ते पर काफी दिक्कत होती थी."

यह भी पढ़ें: हरियाणा: खट्टर का CM पद से इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले JJP से टूटा गठबंधन

'आज हम भी साथ, आपका भविष्य भी साथ'

पीएण मोदी ने कहा, 'उस समय मोटरसाइकिल पर आते थे, रास्ते छोटे थे, इतनी दिक्कत होती थी लेकिन आज मुझे खुशी हो रही है कि आज हम भी साथ हैं और आपका (लोगों) का भविष्य भी साथ है.' प्रधानमंत्री ने खट्टर की तारीफ में कहा, 'मनोहरलाल जी हरियाणा के विकास के लिए दिन-रात काम करते रहे हैं.' अब वह इस्तीफा दे चुके हैं और लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement