Advertisement

किसान आंदोलन: कुंडली बॉर्डर पर एक निहंग सिख की मौत, 95 साल थी उम्र

सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक प्रदर्शनकारी निहंग सिख की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान की उम्र 95 साल थी.

कुंडली बॉर्डर पर एक निहंग सिख की मौत (सांकेतिक फोटो) कुंडली बॉर्डर पर एक निहंग सिख की मौत (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • सोनीपत,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • कुंडली बॉर्डर पर एक निहंग सिख की मौत हुई
  • निहंग सिख प्रदर्शन कर रहे किसानों में शामिल थे

सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक प्रदर्शनकारी निहंग सिख की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान की उम्र 95 साल है, उन्होंने बीमारी के चलते दम तोड़ा है ऐसा माना जा रहा है. फिलहाल मृतक प्रदर्शनकारी किसान के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाकी कुछ साफ कहा जा सकेगा.

Advertisement

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में करीब 11 महीने से डटे हैं. इस बीच कई किसानों ने अलग-अलग वजह से जान गंवाई है. प्रदर्शनकारी किसान इन सबको 'शहीद' मानते हैं.

इससे पहले गुरुवार को बदादुरगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला किसान प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया था. इसमें तीन महिला प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी. इसमें अमरजीत कौर, गुरमेल कौर और सुखविंदर कौर ने जान गंवा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement