Advertisement

Weather Update: क्या चली गई दिल्ली से ठंड? UP में भी बढ़ रहा तापमान, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यानी आज भी दिल्ली में मौसम शुष्क और सामान्य बना रहेगा, दोपहर में अच्छी धूप निकलेगी जो ठंड के एहसास को कम करेगी.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह और रात के वक्त हल्की ठंड और दोपहर में तेज धूप हो रही है. जिससे गर्मी का एहसास होने लगा है. लोगों के गर्म कपड़े अब बंद होने लगे हैं. लेकिन क्या दिल्ली से ठंड वाकई चली गई है? इस बार जनवरी में भी मौसम अधिकतर शुष्क रहा है और मौसम विभाग ने कहा था कि फरवरी भी इस बार ऐसी ही रहने वाली है. जनवरी महीने में बारिश की कमी देखी गई और फरवरी महीने में अभी तक बारिश की कोई खास संभावना नहीं है. ऐसे में जब हवा में नमी नहीं होती है तो पानी के कण सूरज से आने वाले विकिरण को सोख नहीं पाते हैं. ऐसी स्थिति में तापमान बढ़ने लगता है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यानी आज भी दिल्ली में मौसम शुष्क और सामान्य बना रहेगा, दोपहर में अच्छी धूप निकलेगी जो ठंड के एहसास को कम करेगी. आने वाले दिनों में हल्के-हल्के न्यूनतम तापमान भी बढ़ता नजर आएगा जिससे ठंड में और कमी महसूस होगी. इन दिनों सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा जा सकता है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां भी न्यूनतम तापमान दो डिजिट में चल रहा है. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि यहां दो दिन तेज सतही हवाएं चलेंगी, जो मौसम को खुशनुमा बनाए रखेंगी. हालांकि यहां भी आने वाले दिनों में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

अन्य राज्यों का हाल

स्काईमेट के मुताबिक, आज लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में भी छिटपुट हल्की बारिश संभव है. अगले 2 से 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान अगले 24 घंटों के बाद धीरे-धीरे कम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement