Advertisement

हाथरस कांड LIVE: पीड़ित परिवार की SC में अपील- दिल्ली में हो ट्रायल, फैसला सुरक्षित

aajtak.in | जितेंद्र बहादुर सिंह, हाथरस | 15 अक्टूबर 2020, 3:26 PM IST

हाथरस गैंगरेप कांड में सीबीआई की जांच का आज तीसरा दिन है. गुरुवार को सीबीआई की टीम आरोपियों के घर पहुंची, जहां उनके परिवारवालों से सवाल किए गए. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी हाथरस कांड को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें यूपी सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. इस केस से जुड़े सभी अपडेट जानने के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें...

हाइलाइट्स

  • हाथरस कांड की जारी है सीबीआई जांच
  • पीड़ित परिवार से पूछताछ कर चुकी है सीबीआई
  • आज सुप्रीम कोर्ट में भी होगी केस की सुनवाई
  • यूपी सरकार ने सुरक्षा को लेकर दिया था हलफनामा
3:26 PM (4 वर्ष पहले)

पढ़ें हाथरस कांड पर SC में सुनवाई में क्या हुआ

Posted by :- Mohit Grover

पीड़ित परिवार की ओर से पेश हुईं वकील सीमा कुशवाहा ने मांग करते हुए कहा कि जांच के बाद केस का ट्रायल दिल्ली में होना चाहिए और सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट को ही सौंपनी चाहिए. अदालत में इस दौरान कई मसलों पर तीखी बहस भी देखने को मिली. 

ये भी पढ़ें: ‘हमें पूरे संसार की सलाह नहीं चाहिए’, पढ़ें हाथरस कांड पर SC में सुनवाई में क्या हुआ

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

 पीड़ित परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील सीमा कुशवाहा पेश हुईं. उन्होंने अदालत से अपील की है कि इस केस का ट्रायल दिल्ली में ही होना चाहिए. जिसपर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: हाथरस कांड: पीड़ित परिवार ने दिल्ली में ट्रायल की अपील की, SC ने सुरक्षित रखा फैसला

1:42 PM (4 वर्ष पहले)

कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में इंदिरा जयसिंह ने अपील करते हुए कहा कि परिवार को केंद्रीय एजेंसी से सुरक्षा दी जानी चाहिए. चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर आरोपी कुछ कहना चाहते हैं तो वो पहले हाईकोर्ट जा सकते हैं. चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने पीड़ित, सरकार और आरोपी को सुन लिया है, यही अहम है. बाकी किसी बाहरी को नहीं सुनेंगे. इतना कहने के साथ ही अदालत उठ गई और आदेश रिजर्व रख लिया गया है. 

- कोर्ट ये तय करेगा कि 
1. सीबीआई जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट करेगा या हाईकोर्ट
2. ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए या नहीं 
3. पीड़ित परिवार और गवाहों की सुरक्षा यूपी पुलिस करेगी या CRPF!

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में जारी है बहस

Posted by :- Mohit Grover

सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि गवाहों और परिवार को सुरक्षा दी जाए, स्टेटस रिपोर्ट सीधे अदालत को मिले. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच से गुरेज नहीं कर रही है, पूरा सहयोग कर रह है. परिवार को सुरक्षा दी गई है. लेकिन जो लोग पीड़िता के परिवार का नाम, पहचान सार्वजनिक कर रहे हैं वो दंड के भागीदार है, ये अपराध है. इसे आधिकारिक दस्तावेजों से डिलीट किया जाए, जिसपर अदालत ने कहा कि उन्हें डिलीट कर दिया जाएगा. सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि इस मामले में कोई बाहरी और अजनबी लोग ना आएं. पीड़ित, सरकार, एजेंसी सब हैं फिर गैरजरूरी घुसपैठ क्यों?
 

Advertisement
1:18 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में हाथरस कांड की सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. यूपी सरकार ने इस दौरान पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने का ब्यौरा दिया. पीड़िता के भाई के हवाले से कहा गया कि उन्होंने सीमा कुशवाहा को वकील तय किया है, वैसे सरकारी वकील भी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट में सीमा कुशवाहा ने मांग की है कि जांच पूरी होने के बाद ट्रायल दिल्ली में हो, सीबीआई अपनी जांच की रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट को दे.

12:29 PM (4 वर्ष पहले)

चारों आरोपियों की कस्टडी मांग सकती है सीबीआई

Posted by :- Mohit Grover

सीबीआई की टीम ने गुरुवार को चारों आरोपियों के परिवार से मुलाकात की. अब सीबीआई मथुरा कोर्ट में याचिका दायर कर सभी आरोपियों की कस्टडी मांगेगी. ऐसे में सीबीआई या तो जेल में ही आरोपियों से पूछताछ कर सकती है या फिर कस्टडी में ले सकती है. 14 सितंबर के घटनाक्रम को लेकर सीबीआई आरोपियों का बयान लेगी. अगर सीबीआई को रिमांड मिलती है तो आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है, जिसके लिए कोर्ट से इजाजत लेनी होगी. हालांकि, आरोपियों के परिवार ने सभी आरोपों को नकार दिया है. 

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

आरोपियों के घर पहुंची सीबीआई

Posted by :- Mohit Grover

हाथरस मामले में सीबीआई ने तीसरे दिन अपनी जांच शुरू कर दी है. गुरुवार को सीबीआई की टीम चारों आरोपियों के घर पहुंची है, यहां पर आरोपियों के परिवार के लोगों से पूछताछ हो रही है. इससे पहले सीबीआई की टीम ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ की थी. 

7:30 AM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई की जांच रहेगी जारी

Posted by :- Mohit Grover

हाथरस में सीबीआई के एक्शन का आज तीसरा दिन है. पहले दिन क्राइम सीन का दौरा, दूसरे दिन पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद आज भी सीबीआई की जांच जारी रहेगी. आज सीबीआई की टीम आरोपियों के परिवार से पूछताछ कर सकती है. सीबीआई ने बीते दिनों में लगातार सवाल-जवाब किए हैं, इलाके का दौरा किया है. उस अस्पताल का भी दौरा किया, जहां घटना के बाद पहली बार पीड़िता को ले जाया गया था. सीबीआई ने हाथरस में ही अपना एक अस्थाई दफ्तर बनाया है, जहां पर पूछताछ का सिलसिला चल रहा है. 
 

7:30 AM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में किस मसले पर होगी सुनवाई?

Posted by :- Mohit Grover

हाथरस कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें पीड़ित परिवार और केस से जुड़े गवाहों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की गई थी. इसी के बाद अदालत ने यूपी सरकार को सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा था. बुधवार को यूपी सरकार ने अपना हलफनामा दायर किया, जिसमें पीड़ित परिवार को तीन स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही. इसी के साथ गांव, घर में सीसीटीवी कैमरे, नाके पर पुलिस, गवाहों की सुरक्षा की जानकारी अदालत को दी गई. यूपी सरकार ने साथ ही सीबीआई जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई का हवाला दिया और अदालत से सीबीआई जांच को अपनी निगरानी में रखने की अपील की.