Advertisement

रेप के मामलों पर सियासत: हाथरस में कांग्रेस का हल्लाबोल, तो राजस्थान के बारां में टीम भेजेगी बीजेपी

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, उनको लेकर कांग्रेस हल्ला बोले हुए है तो वहीं भाजपा की ओर से बार-बार राजस्थान की घटनाओं की याद दिलाई जा रही है.

राहुल और प्रियंका ने किया था पैदल मार्च राहुल और प्रियंका ने किया था पैदल मार्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • यूपी-राजस्थान में गैंगरेप की कई घटनाएं आईं सामने
  • यूपी में कांग्रेस ने मांगा योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा
  • राजस्थान में भाजपा हुई आक्रामक

देश के अलग-अलग हिस्सों से पिछले 72 घंटों में दर्जनों रेप की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. उत्तर प्रदेश का हाथरस हो या फिर बलरामपुर या फिर राजस्थान के बारां हो या फिर जयपुर. गैंगरेप की घटनाओं ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है और अब देश में फिर इस मसले पर गुस्सा पनप रहा है. इस सबके बीच इन मामलों पर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है, क्योंकि घटनाएं अलग-अलग पार्टी शासित राज्यों से सामने आई हैं.

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं, उनको लेकर कांग्रेस हल्ला बोले हुए है तो वहीं भाजपा की ओर से बार-बार राजस्थान की घटनाओं की याद दिलाई जा रही है. कैसे दोनों पार्टियां इन मसलों पर राजनीतिक लड़ाई में उलझी हैं समझिए.. 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस हमलावर, बैकफुट पर भाजपा
यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. और फिर पुलिस ने जबरन ही अंतिम संस्कार करवा दिया. इसी मसले पर यूपी सरकार बैकफुट पर है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से हाथरस जाने के लिए रवाना हुए, लेकिन नोएडा पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक कर गिरफ्तार कर लिया.

सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर यूपी पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सभी को ग्रेटर नोएडा के पास से ही वापस लौटा दिया. हालांकि, कांग्रेस की ओर से लगातार इस मसले को उठाया जा रहा है. प्रियंका गांधी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा है. तो वहीं अब शुक्रवार को भी प्रियंका महिला कांग्रेस के द्वारा बुलाए गए मार्च में शामिल हो सकती हैं.

राजस्थान की घटना में बीजेपी एक्शन में आई
राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत की सरकार है और यहां पर भी बीते दिनों रेप की कई घटनाएं सामने आई हैं. बारां में दो युवतियों के साथ हुए गैंगरेप और पुलिस के मामला ना दर्ज करने पर बीजेपी हमलावर है. राज्य यूनिट की ओर से अब एक टीम का गठन किया गया है, जो बारां जाएगी. 

बीजेपी की ओर से जसकौर मीणा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी जी, बूंदी जिला प्रभारी नरेश बंसल सदस्य हैं. यह कमेटी बारां पहुंचकर पीड़ित नाबालिग लडकियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर तथ्यों की जांच करेगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement