आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ एक शख्स की तस्वीर पोस्ट कर दावा किया है कि यही वो शख्स है जिसने हाथरस में उसके पर स्याही फेंकी है.
संजय सिंह ने ट्वीट पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "अब कुछ समझना बाकी है क्या? ये है वो आरोपी जिसने हमला किया साथ में हैं एडीजी लॉ-एंड आर्डर प्रशान्त कुमार और पुलिस सुरक्षा में हम लोग थे योगी जी अपनी काली करतूतों को काली स्याही के पीछे ना छिपायें सामने से गोली चलवाओ."
हरियाणा के पूर्व मंख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार पर हमला किया है. राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने पर उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में सबको आवाज उठाने, सवाल पूछने, कहीं भी जाने, किसी से भी मिलने का हक है. UP सरकार को उन्हें रोकने, तानाशाही करने या लाठी बरसाने का अधिकार नही है. हाथरस जा रहे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी पर बल प्रयोग, बदसलूकी और बर्बरता करने वालो पर कड़ी कर्रवाई होनी चाहिए.
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि हाथरस की दुखद घटना के बाद जातीय हिंसा भड़काने और दुनिया में भारत की छवि खराब करने की बड़ी साजिश में शामिल राहुल गांधी बताएं कि पूर्णियां की घटना पर वे चुप क्यों हैं?
सुशील मोदी ने कहा कि क्या लाश पर राजनीति करने वाले जीव तभी जमा होंगे, जब घटनास्थल, मरने वाले का जाति-धर्म-लिंग और हत्यारों का जाति-धर्म- सब-कुछ उनकी पॉलिटिकल स्क्रिप्ट के अनुकूल होगा? सामाजिक न्याय का ढोंग करने वालों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले पूर्णिया में सामाजिक न्याय की बलि चढ़ायी. यह चुनाव-पूर्व हिंसा राजद को भारी पड़ेगी.
हाथरस केस के आरोपियों से मिलने जेल जाने पर बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि भाजपा नेताओं की अपराधियों से जेल में मिलने जाने की प्रथा तो पुरानी है, हाथरस के सांसद ने तो केवल इसको निभाया है. लेकिन सवाल इस बात का है, कि हाई वोल्टेज केस में अपराधियों से मिलने का साहस किसके इशारों पर और क्यों किया, आखिर वो चाहता क्या है?
हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई से की जाए अथवा इसकी जांच एसआईटी करे इससे जुड़ी एक याचिका की सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में होगी. इस याचिका में मांग की गई है कि इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज या फिर हाई कोर्ट के जज से कराई जाए और फैसले की सुनवाई उत्तर प्रदेश के बजाय दिल्ली में हो.
इस मामले में निर्भया केस में आरोपियों की ओर से केस लड़ने वाले वकील ए पी सिंह हाथरस केस के आरोपियों की पैरवी करेंगे.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी संजय सिंह पर स्याही फेंके जाने पर बीजेपी पर हमला किया है. सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि संजय सिंह जी के काम से बलात्कारी और उनकी पार्टी के लोग डरते हैं. इसीलिए कभी FIR तो कभी स्याही फेंक कर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जोरदार हमला किया है. संजय सिंह ने कहा है कि दरिंदों के साथ खड़ी है योगी सरकार, योगी जी से न्याय की उम्मीद नहीं, अपने पद से इस्तीफा दें योगी जी.
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संजय सिंह का समर्थन किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि संजय जी UP सरकार के अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ आप निडर हो कर बोलते रहे हैं, उन्होंने आप पर 14 FIR की, दफ़्तर सील किया पर आपको गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया. ये UP सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है. इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं.
संजय सिंह जब परिवार से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले तो उनपर स्याही फेंकी गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस की ओर से कार्यकर्ताओं को काबू में रखने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया.
ये भी पढ़ें: योगी का वार- विदेशी फंडिंग के जरिए यूपी में जातीय दंगा भड़काने की कोशिश
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाथरस में पीड़िता के घर पहुंचे हैं. लगातार बीते दिनों में राजनेता यहां आए हैं. अभी संजय सिंह पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं.
देश के अलग-अलग हिस्सों में हाथरस कांड को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. चेन्नई में सोमवार शाम को डीएमके की ओर से राजभवन की ओर मार्च निकाला जाएगा. इसमें पार्टी की महिला विंग हिस्सा लेगी.
तहसीन पूनावाला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को हाथरस केस को लेकर चिट्ठी लिखी है. तहसीन पूनावाला ने अपील की है कि इस मामले की जांच अदालत की निगरानी में हो, साथ ही परिवार को सुरक्षा दिलाई जाए.
हाथरस गैंगरेप कांड के बाद अब राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले को लेकर भी बवाल शुरू हो गया है. जयपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प जैसी स्थिति भी बन गई. बीजेपी की एक टीम ने बारां पहुंच पीड़िता के परिवार से मुलाकात भी की.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज दोपहर पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. संजय सिंह की ओर से लगातार इस मसले पर यूपी सरकार को घेरा जा रहा है. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि सरकार ने इस मामले की CBI जांच की बात कही है, लेकिन CBI जांच के साथ हमारी मांग है, ये जांच किसी सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में की जाए. DM पर भी कार्रवाई हो, DM का फ़ोन जब्त हो ताकि लोगों को पता चले कि लखनऊ से किसके इशारों पर DM परिवार को धमकाते थे.
हाथरस गैंगरेप को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा दावा किया है. कई वेबसाइट सरकार के निशाने पर हैं. दरअसल, जस्टिस फॉर हाथरस जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर कई आपत्तिजनक सामग्री आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी तहकीकात की, जिसमें पता चला एंटी सीएए के तर्ज पर हाथरस मामले को फैलाने की तैयारी हो रही थी.
पूरी खबर पढ़ें: UP सरकार का दावा- CAA की तर्ज पर हाथरस के बहाने दंगा कराने की थी साजिश
बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर हाथरस कांड को लेकर यूपी सरकार की आलोचना की है, उन्होंने विपक्षी नेताओं को रोके जाने के फैसले को गलत करार दिया है. साथ ही मायावती ने कहा कि घटना के बाद सबसे पहले बसपा के नेताओं ने ही परिवार से मुलाकात की थी.
सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अनिल कुमार राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे. हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सोमवार को भी जारी रहेगा. कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस बीच दिल्ली से हाथरस तक मार्च निकालने की बात कही है.
लगातार ये मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है, इस बीच अब पीड़िता के परिवार ने डर जताया है. परिवार का कहना है कि उन्हें यहां डर लग रहा है, ऐसे में सरकार को उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए. तभी न्याय मिलने की उम्मीद है.
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने बीते दिन पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी थे. अब पुलिस ने इस मामले में चंद्रशेखर समेत 400 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने धारा 188, 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया है.