Advertisement

पूर्व जज मार्केण्डय काटजू बोले- जब तक बेरोजगारी नहीं खत्म होगी, हाथरस जैसे अपराध होंगे

मार्केण्डय काटजू ने कहा कि इतना हो हल्ला क्यों? क्या राजनीती करने के लिए? उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाएं हमेशा हो रही हैं, लेकिन इस नए कांड पर इतना हो होल्ला क्यों हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केण्डय काटजू (फाइल फोटो-PTI) सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केण्डय काटजू (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • काटजू ने हाथरस कांड की निंदा की
  • काटजू ने राजनीति पर उठाए सवाल

हाथरस गैंगरेप कांड पर मचे सियासी बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केण्डय काटजू ने सवाल उठाया है. मार्केण्डय काटजू ने कहा कि इतना हो हल्ला क्यों? क्या राजनीती करने के लिए? उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाएं हमेशा हो रही हैं, लेकिन इस नए कांड पर इतना हो होल्ला क्यों हो रहा है.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केण्डय काटजू ने कहा, 'मैं हाथरस में बलात्कार और हत्या की घोर निंदा करता हूं, मगर यह कोई नई बात नहीं है. बीसों साल से ऐसे अपराध होते आये हैं, रोज़ कहीं न कहीं ऐसा होता है मगर उसका कोई नहीं बोध लेता न वह प्रकाशित होता है. इसलिए इस नए कांड पर इतना हो हल्ला क्यों ? क्या राजनीती करने के लिए ?'

Advertisement

अपने अगले ट्वीट में पूर्व जस्टिस मार्केण्डय काटजू ने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि बेरोजगारी केवल बलात्कार का कारण है. मैं हाथरस की घटना की निंदा करता हूं, लेकिन दोहराता हूं जब तक कि हम बेरोजगारी को कम या खत्म नहीं करते हैं, ऐसी घटनाएं जारी रहेंगी. ऐसी घटनाएं दशकों से हो रही हैं, लेकिन किसी का ध्यान नहीं था.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement