Advertisement

निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति मामले पर फिर टल सकती है सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल ने SC में दिया ये तर्क 

सुप्रीम कोर्ट में निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति मामले पर सुनवाई फिर टल सकती है. सॉलिसिटर जनरल ने पीठ के समक्ष कहा कि वे आज दिन भर संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध संवैधानिक महत्व के मामले से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई में व्यस्त हैं. वहीं, सॉलिसिटर जनरल की इस दलील पर याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई और कहा कि सरकारी पैनल में और भी 17 अधिकारी हैं.

सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

निर्वाचन आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने की संभावना है, क्योंकि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आज सुनवाई टालने की गुहार लगाई है. 

सॉलिसिटर जनरल ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के समक्ष कहा कि वे आज दिन भर संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध संवैधानिक महत्व के मामले से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई में व्यस्त हैं. लेकिन इस चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मामले में याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने तत्काल सुनवाई की मांग की है.

Advertisement

याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने इस मामले की सुनवाई पहले मैटर के तौर पर करने की गुहार लगाई तो कोर्ट ने पहले ही टोका कि एक मामले की सुनवाई करने के बाद करेंगे.

'सरकारी पैनल में हैं और भी अधिकारी'

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जब संविधान पीठ के समक्ष सरकार का पक्ष रखने में अपनी व्यस्तता की वजह से सुनवाई किसी और दिन टालने की बात कही तो प्रशांत भूषण ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल की व्यस्तता की वजह से किसी भी मुकदमे की सुनवाई टाली नहीं जानी चाहिए. सरकारी पैनल में 17 और अधिकारी भी हैं. लेकिन कोर्ट ने भूषण को इस दलील को दरकिनार करते हुए कहा कि SG अपनी उपलब्धता की जानकारी दें कि वो कब फ्री हैं. कोर्ट उसी अनुरूप आगे बढ़ेगी.

कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि आप फ्री होकर बताएं...हम देखते हैं. संविधान पीठ चूंकि दिन भर चलने की संभावना है लिहाजा संभव है कि अगली तारीख ही लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement