Advertisement

इस साल हीट स्ट्रोक अब तक ले चुका है 374 लोगों की जान, यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा मौतें

इस साल देश में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग लगातार हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया है कि इस साल 1 मार्च से लेकर 27 जुलाई तक 374 लोगों की मौत सिर्फ हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें यूपी और बिहार में हुई हैं.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

देश में भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक की वजह से पांच महीने में 374 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने दी है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 1 मार्च से 27 जुलाई के बीच देश में हीट स्ट्रोक से कुल 374 मौतें हुई हैं जबकि हीट स्ट्रोक के 67,637 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हीट-रिलेटेड इलनेस एंड डेथ सर्विलांस के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश हीट स्ट्रोक से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां अब तक 52 मौतें हो चुकी हैं जबकि दूसरे नंबर पर बिहार है. बिहार में हीट स्ट्रोक की वजह से 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं ओडिशा में 26 और दिल्ली में 25 मौतें दर्ज की गईं हैं. 

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक लिखित उत्तर में कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश 2023 से एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल पर हीट स्ट्रोक के मामलों और मौतों पर डेटा जमा कर रहे हैं. 

हर साल मार्च की शुरुआत में अलग-अलग जागरूकता अभियान, तैयारी और प्रतिक्रिया उपायों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों के लिए सलाह जारी करता है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस साल, 29 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव की ओर से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को मजबूत करने और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के उपायों के लिए एक गाइडलाइंस जारी किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement