Advertisement

Weather Forecast: उत्तर भारत में आज भी जारी रहेगा भारी बारिश और बर्फबारी का दौर, जानें देशभर के मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के बड़े हिस्से में बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया.

Rainfall in Delhi Rainfall in Delhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. एक तरफ जहां मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ बारिश ने दस्तक दी है तो वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का ये आलम है कि मनाली में बर्फबारी के कारण 1000 वाहन फंसे हैं. वहीं, उत्तराखंड में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है, तापमान माइनस में है. श्रीनगर से भी बर्फबारी की ताजा तस्वीरें आई हैं. लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. वहीं किसानों का कहना है कि फसल से लिए बर्फबारी अच्छी है.

Advertisement

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के बड़े हिस्से में बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 15 सालों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे दिन का तापमान यानी अधिकतम तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. दिल्ली में कल, 27 दिसंबर की रात 2.30 बजे से बारिश हो रही थी, दिन के तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई, जो दिसंबर में पिछले पांच सालों में सबसे कम अधिकतम तापमान था. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में पिछले पांच सालों में दिसंबर का सबसे कम तापमान था.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

आज भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा सुबह से लेकर दोपहर तक एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके बाद बाकी दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. मुख्य सतही हवा सुबह के समय 4 किमी प्रति घंटे से कम गति के साथ दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने कहा कि ज्यादातर इलाकों में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है और सुबह के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मध्यम कोहरा रहेगा.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

इन राज्यों में आज भी जारी रहेगी बारिश

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी संभव है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है.

पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement