
देशभर के कई इलाकों में बाढ़-बारिश के हालात हैं. आफत की इस बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में मचाई है. हालात इतने बद्तर हैं कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए NDRF के साथ-साथ सेना को भी उतारना पड़ा.
हिमाचल और उत्तराखंड से तबाही की कई तस्वीरें सामने आईं. कहीं बाढ़ में घर मकान और गाड़ियां ताश के पत्तों की तरह बहती दिखीं तो कहीं उफनती नदियां अपने साथ पुल ही बहाकर ले गईं.
पंजाब और हरियाणा की सरकार ने बाढ़-बारिश के बीच सेना से राहत अभियान के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद दोनों राज्यों में मदद के लिए सेना की पश्चिमी कमान की टुकड़ियों को भेजा गया.
LIVE UPDATES
11.00 AM: हरियाणा के हथिनिकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया. इसके बाद दिल्ली में यमुना बाजार से सटे निचले इलाकों में पानी भर गया और यहां नाव चलानी पड़ गई.
9.55 AM: दिल्ली में यमुना बैंक के पास निचले इलाकों से अब तक 7350 लोगों को निकाला गया है.
9.30 AM: चंडीगढ़ में मौसम साफ है. सोमवार शाम 5 बजे के बाद से बारिश नहीं हुई है. सुखना डेम के गेट बंद कर दिए गए हैं.
8.59 AM: हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे यमुना नदी का जलस्तर बढ़ेगा.
8.56 AM: हिमाचल के मलारी में ग्लेशियर फटने से पुल बह गया, जिससे चमोली जिले में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले 10 गांवों से संपर्क टूट गया.
8.53 AM: उत्तराखंड के देहरादून, तेहरी, चमौली, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग में आज स्कूल बंद रहेंगे.
8.50 AM: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. चमोली में कंचन नाला पर बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टूट गया है.
8.45 AM: हिमाचल के मंडी जिले में ब्यास नदी के किनारे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 3 दर्जन मकानों को खाली करा लिया गया है.
8.40 AM: हिमाचल प्रदेश के मंडी में 12 घंटे से बारिश ना होने के कारण ब्यास नदी का जलस्तर 5 से 6 फीट कम हुआ है.
8.32 AM: हरियाणा के अंबाला में कुछ दिनों से लगातार बारिश जारी है. रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. घग्गर नदी उफान पर है.
8.29 AM: गंगोत्री यात्रा पर फिलहाल ब्रेक लग गया है. करीब 3 हजार से ज्यादा कांवड़िए और टूरिस्ट गंगोत्री की तरफ फंस गए हैं.
8.05 AM: तमिलनाडु के मदुरै में भारी बारिश हुई. जिले के कई हिस्सों में 20 से अधिक पेड़ उखड़ गए और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
8.00 AM: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सड़क मार्ग से मंडी और कुल्लू का दौरा करेंगे. वह हमीरपुर से निकलेंगे.
लाहौल स्पीति में 300 टूरिस्ट फंसे, 4000 करोड़ का नुकसान
बाढ़-बारिश के कारण लाहौल-स्पीति, चंद्रताल और पागल नाला सहित दूसरे पर्यटन स्थलों पर 300 से ज्यादा टूरिस्ट फंस गए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि पर्यटकों को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी है. उन्हें हवाई मार्ग से निकाला जा सकता है. उन्होंने अनुमान जताया है कि इस बारिश-बाढ़ से राज्य को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.राज्य में करीब 800 सड़कें अभी भी बंद हैं. 576 अलग-अलग बसें अलग-अलग सड़कों पर फंसी हुई हैं.
5-6 हेलिकॉप्टर किराए पर लेगा हिमाचल
मौसम खराब होने के कारण हिमाचल प्रदेश के लाहौल-सपीति और चंद्रताल में कई पर्यटक फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने के लिए राज्य 5 से 6 हेलिकॉप्टर किराए पर लेगा. राज्य के मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर जिलों में मौसम का ऑरेंज अलर्ट है. प्रशासन ने लोगों को बेवजह घर से ना निकलने की सलाह दी है.