Advertisement

North-East Rain Alert: नॉर्थ-ईस्ट पर फिर मौसम की मार, पानी में डूबा असम, स्कूल-कॉलेज बंद, जानवर भी बेहाल, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, असम और मेघालय में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather Update Weather Update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

देश के अधिकतर राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके कारण जगह-जगह पानी भर गया है. सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक हर जगह पानी ही पानी है. बाढ़ और बारिश के हालात देखते हुए प्रशासन ने असम समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में छुट्टी घोषित कर दी है. 



पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की मार

बारिश की वजह से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान है. पानी में डूब जाने की वजह से हाथी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. तस्वीरों में देख सकते हैं कि लोगों को किस तरह पानी में डूबकर सड़क पार करनी पड़ रही है. असम, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा इन सभी राज्यों में हर तरफ तबाही का मंजर है. असम की राजधानी गुवाहटी में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे यात्रियों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 



गुवाहटी में जलभराव की वजह से घंटो तक वाहन फंसे रहे. गुवाहटी में मौसम की मार को देखते हुए प्रशासन ने आज सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. जगह-जगह जलजमाव के अलावा कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या भी देखने को मिली. इसके अलावा लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है क्योंकि सड़क यातायात ठप्प पड़ा हुआ है. 

Advertisement


IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में अगले तीन से चार दिनों के लिए गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. असम की राजाधानी गुवाहटी में 10 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 8 अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान है. 



असम और मेघालय में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश स्थानों और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement