Advertisement

हैदराबाद के पूर्व मेयर ने सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाया, पीछे लग गया लंबा जाम

हैदराबाद में ECIL चौराहा सबसे व्यस्त माना जाता है. यहां मंगलवार को चारों तरफ वाहनों की कतार लगी थी. इसकी वजह शहर के पूर्व मेयर और टीआरएस पार्टी के नेता बोंथू राम मोहन (Bonthu Ram Mohan) के जन्मदिन का जश्न था.

हैदराबाद के पूर्व मेयर बोंथू राम मोहन ने सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाया. हैदराबाद के पूर्व मेयर बोंथू राम मोहन ने सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाया.
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • पूर्व मेयर ने जश्न में शैंपेन की बोतल खोली
  • माला पहनाने के लिए मंगाई गई थी क्रेन

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक पूर्व की मेयर के सड़क पर जश्न मनाने की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पूर्व मेयर अपने समर्थकों के साथ सड़क पर अपना जन्मदिन मना रहे थे. वे एक वाहन पर सवार थे. उनके समर्थक हाथों में पोस्टर लहरा रहे थे. मौके पर जाम लग गया, जिससे वाहन की कतार लग गई.

Advertisement

हैदराबाद में ECIL चौराहा सबसे व्यस्त माना जाता है. यहां मंगलवार को चारों तरफ वाहनों की कतार लगी थी. इसकी वजह शहर के पूर्व मेयर और टीआरएस पार्टी के नेता बोंथू राम मोहन (Bonthu Ram Mohan) के जन्मदिन का जश्न था. पूर्व मेयर बी राम मोहन अपने समर्थकों के साथ एक कार में सवार होकर पहुंचे थे. 

शैंपेन की बोतल खोली और खुद आतिशबाजी भी की

बी राम मोहन को माला पहनाने के लिए बाकायदा एक क्रेन बुलाई गई थी. इस क्रेन के जरिए ही पूर्व मेयर को माला पहनाई गई. इस दौरान पूर्व मेयर ने शैंपेन की बोतल खोली और खुद आतिशबाजी भी की. सड़क पर जश्न का दौर करीब 20 मिनट तक चलता रहा. जिससे पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग गई. बाद में जब टीआरएस नेता चले गए, तब जाम खुल सका.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement