Advertisement

5 दिन का लंबा वीक ऑफ...बेंगलुरु से बाहर जाने की जल्दी, शहर में लगा महाजाम

बुधवार को बेंगलुरु में शाम से भयानक जाम लगना शुरू हुए. धीर-धीरे यह जाम लंबा होना शुरू हो गया और लाखों गाड़ियां इस जाम में फंस गई. शाम के वक्त शुभ ओआरआर (सिल्क बोर्ड और केआर पुरम के बीच) और आसपास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व यातायात रहा. 

बेंगलुरु में लगा जाम (Screengrab). बेंगलुरु में लगा जाम (Screengrab).
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

बेंगलुरु में बुधवार महाजाम लगा हुआ है. शाम से शुरू हुआ यह जाम रात होने तक लगा हुआ है. लाखों गाड़ियां सड़क पर नजर आ आईं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वर्किंग डे का आखिरी दिन होने के कारण एक साथ लाखों गाड़ियां सड़क पर आ निकलीं. इसका कारण यह भी रहा कि 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 5 दिन का लंबा वीक ऑफ है. इसके कारण लोग बेंगलुरु से बाहर जाने के लिए निकले थे. इसके कारण सड़क पर सामान्य तौर से ज्यादा गाड़ियां थी और जाम की स्थिति बन गई.

Advertisement

दरअसल, बुधवार को बेंगलुरु में शाम से भयानक जाम लगना शुरू हुए. धीर-धीरे यह जाम लंबा होना शुरू हो गया और लाखों गाड़ियां इस जाम में फंस गई. शाम के वक्त शुभ ओआरआर (सिल्क बोर्ड और केआर पुरम के बीच) और आसपास के क्षेत्रों में अभूतपूर्व यातायात रहा. 

सामान्य से ज्यादा वाहन

बेंगलुरु ट्रैफिक कमिश्नर आईपीएस एमएन अनुचेथ ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ ओआरआर पर थे. उन्होंने बताया कि यातायात सामान्य से 2 गुना रहा. बुधवार को सामान्य तौर पर वाहनों की संख्या 1.5 से 2 लाख होती है. मगर, शाम साढ़े सात बजे करीब यह संख्या 3.5 लाख हो चुकी थी.

ट्रैफिक जाम की ऐसी रही स्थिति.

5 दिन का लंबा वीक एंड

ट्रैफिक कमिश्नर के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 28 अक्टूबर से 5 दिन का लंबा वीक एंड मिलने वाला है. ऐसे में जि लोगों ने छुट्टी ली वह सभी बेंगलुरु से बाहर जाने के लिए निकले थे.  

Advertisement

इस कारण से लंबा जाम लग गया. वहीं,  कई इलाको में बारिश के कारण जलभराव हो गया. इसके कार दोपहर के वक्त कई इलाकों में दर्जनों वाहन भी खराब हुए और यातायात बिगड़ता चला गया. 

दक्षिण अफ़्रीकी स्टैंड-अप कॉमेडियन भी फंसे जाम में

बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड पर भी घंटों तक भारी ट्रैफिक रहा. लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी परेशानी बताई. कई लोगों ने कहा कि वह तीन घंटे से ज्यादा वक्त से जाम में फंसे हुए हैं. वहीं, दक्षिण अफ़्रीकी स्टैंड-अप कॉमेडियन, ट्रेवर नोआ का बेंगलुरु में कॉमेडी शो था. मगर, आउटर रिंग रोड पर लगे जाम में उनका काफिला फंस गया. वह 30 मिनट तक ट्रैफ़िक में फंसे रहे.

एंबुलेंस को नहीं मिली निकलने की जगह

लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दिखाया गया है. एंबुलेंस तक को जाम में से निकलने की जगह नहीं मिली. पूर्णिमा नाम की ट्वीटर यूजर ने ट्विट किया है कि जाम में फंसे हुए एंबुलेंस को 20 मिनट हो गए हैं. मुझे 15 किमी का सफर तय करने में 5 घंटे लग गए. हम सभी तुच्छ लोग हैं जिनका कोई मूल्य नहीं है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement