Advertisement

जब मां हीरा बा के संघर्ष को याद कर अमेरिका में रो पड़े थे पीएम मोदी

पीएम मोदी की अपनी मां हीरा बा से खास लगाव रहा. पीएम मोदी कई बार सार्वजानिक मंच पर अपनी मां का जिक्र करते रहे हैं. एक कार्यक्रम में भी जब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किये तो उस बातचीत के दौरान अपनी मां से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी इतने भावुक हो गए थे कि स्टेज पर ही रो पड़े.

जब मां के संघर्ष को याद कर अमेरिका में रो पड़े थे पीएम मोदी जब मां के संघर्ष को याद कर अमेरिका में रो पड़े थे पीएम मोदी
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली. पीएम मोदी की अपनी मां हीरा बा से खास लगाव रहा. यही वजह है कि जब भी कोई खास मौका होता, या पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर होते, तो वे समय निकाल कर अपनी मां से मिलने जाते थे. पीएम मोदी कई बार सार्वजानिक मंच पर अपनी मां का जिक्र करते रहे हैं. एक कार्यक्रम में भी जब फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किये तो उस बातचीत के दौरान अपनी मां से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी इतने भावुक हो गए थे कि स्टेज पर ही रो पड़े.

Advertisement

पीएम मोदी ने बताया था, ''मेरे पिताजी के निधन के बाद हम छोटे थे. तब हमारा गुजारा करने के लिए मां पड़ोस के घरों में बर्तन साफ करने, पानी भरना, मजदूरी करने जाती थी...आप कल्पना कर सकते हैं कि एक मां ने अपने बच्चों को बड़ा करने के लिए कितना कष्ट उठाया होगा.''

पीएम मोदी ने मां के 100वें जन्मदिन पर लिखा था ब्लॉग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा जून में ही 100 साल की हुई थीं. हीरा बा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के पैर पखारे और गिफ्ट में शॉल दी थी.

इस दौरान पीएम मोदी ने भावनात्मक ब्लॉग भी लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए हुए कुछ पलों को याद किया था. उन्होंने मां द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया और अपनी मां की विभिन्न खूबियों का जिक्र किया था, जिससे उनके मस्तिष्क, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को स्वरूप मिला. 
 
पीएम मोदी ने लिखा था, ''मेरी मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण हैं. बिल्कुल दूसरी सभी माताओं की तरह.'' छोटी सी उम्र में ही, पीएम मोदी की मां ने अपनी मां को खो दिया था. उन्होंने कहा, ''उन्हें मेरी नानी का चेहरा या उनकी गोद तक याद नहीं है. उन्होंने अपना पूरा बचपन अपनी मां के बिना बिताया है.''

Advertisement

पीएम ने बताया था कि कैसे उनकी मां न सिर्फ घर के सभी काम किया करती थीं बल्कि कम घरेलू आय की भरपाई के लिए भी काम करती थीं. वह कुछ घरों में बर्तन माजा करती थीं और घरेलू खर्च में मदद के उद्देश्य से चरखा चलाने के लिए समय निकालती थीं. 

 पीएम मोदी ने मां के निधन पर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. 

पीएम ने लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement