Advertisement

रिपेयर के लिए एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा था हेलीकॉप्टर, अचानक गिरा, Video

24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की केदारनाथ हेलीपैड पर तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी. उस समय पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को किसी तरह सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश
प्रवीण सेमवाल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

केदारनाथ धाम में 24 मई 2024 को आपातकालीन लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करने वाले क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर को वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था. शनिवार सुबह इस हेली को जब हवाई पट्टी पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी, तभी यह क्रैश हो गया.

बता दें कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर की केदारनाथ हेलीपैड पर तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी. उस समय पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को किसी तरह सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

Advertisement

शनिवार सुबह की घटना
इस हेलीकॉप्टर को सही करने के लिए, हेलीकॉप्टर को वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था. शनिवार सुबह करीब सात बजे हेलीकॉप्टर को एमआई-17 से हैंग कर गौचर ले जाने की योजना थी. जब एमआई-17 हेलीकॉप्टर थोड़ा आगे बढ़ा, तो हवा के प्रभाव और हेलीकॉप्टर के वजन के कारण उसका बैलेंस बिगड़ने लगा. इस कारण से पायलट ने खतरे को भांपते हुए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हेली को थारू कैंप के पास एक खाली स्थान पर ड्रॉप कर दिया.

घटना में कोई हताहत नहीं
हेलीकॉप्टर में उस समय कोई यात्री या सामान नहीं था. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का मुआयना किया. पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने पुष्टि की है कि कोई हताहत नहीं हुआ है और घटना के बारे में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है.

Advertisement

इस घटना के बाद, संबंधित अधिकारी और रेस्क्यू टीम स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement