Advertisement

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी, मदद के लिए इन नंबर्स पर करें कॉल

घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.

train accident train accident
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.

Advertisement

यहां देखें हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट

प्रशासन की ओर से 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 
-वाणिज्यिक (कमर्शियल) नियंत्रण: 9957555984
- फुर्केटिंग (FKG): 9957555966
- मारियानी (MXN): 6001882410
- सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798
- तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
- डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960.

दो ट्रेन कैंसिल, 11 का रूट डायवर्ट

इस रेल हादसे के बाद 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं. ट्रेन संख्या- 5094 और 5031 को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. उनका ट्रेन नंबर 15707, 15653, 12555, 12553, 12565, 12557,15273, 19038, 22537, 13019 और 14673 हैं.

गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर

रेलवे मंत्रालय की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार, गुवाहाटी स्टेशन को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 0361-2731621, 0361- 2731622, 0361-2731623. इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी हासिल की जा सकती है.

Advertisement

बचाव कार्य जारी

रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.मेडिकल टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है. जो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका नंबर 15904 है. एक यात्री ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. चंडीगढ़ से ट्रेन चली थी और गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे ये हादसा हुआ. इस हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement