
जब दुनिया भर में लोग कोविड-19 के प्रकोप से परेशान हैं, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर कई तरह की पाबंदियां हैं. कई देश अपने यहां दूसरे देशों के नागरिकों पर आने पर रोक लगा रहे हैं. इसके लिए इन देशों की ओर से बाकायदा लिस्ट जारी की जा रही हैं कि किन-किन देशों के नागरिक उनके यहां नहीं आ सकते. ऐसे में सवाल उठता है कि फिलहाल किस देश का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने तमाम देशों के पासपोर्ट की हैसियत के हिसाब से 2021 की ताजा रैंकिंग की जारी की है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स साल 2006 से ही दुनिया के ट्रैवल-फ्रैंडली पासपोर्टों की मॉनीटरिंग कर रहा है.
ताजा रैंकिंग के साथ ये भी बताया कि किस देश का पासपोर्ट होल्डर बिना पहले वीजा लिए कितने ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर जा सकते हैं. रैंकिंग में फिलहाल दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का बताया गया है. यहां के नागरिक वीजा फ्री या वीजा-ऑन-अरावइल सुविधा के साथ दुनिया में 193 जगहों पर जा सकते हैं. सूची में दूसरे नंबर पर सिंगापुर है जहां के लोग 192 जगह जा सकते हैं. सूची में भारत का नंबर 84वां है. भारत के नागरिक वीजा फ्री या वीजा-ऑन-अरावइल 58 जगहों पर जा सकते हैं. सूची में सबसे कमजोर पासपोर्ट अफगानिस्तान का है जो 110वें नंबर है. अफगानिस्तान के नागरिक वीजा फ्री/वीजा ऑन अरावइल सिर्फ 26 ज्ञंतव्यों की यात्रा ही कर सकते हैं.
आइए पहले जानते हैं टॉप 10 शक्तिशाली पासपोर्टों और 10 सबसे कमजोर पासपोर्टों की रैंकिंग और कितनी जगहों पर इनके साथ जाया जा सकता है.
2021 के बेस्ट पासपोर्ट
1. जापान (193 जगह)
2. सिंगापुर (192)
3. जर्मनी, दक्षिण कोरिया (191)
4. फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग, स्पेन (190)
5. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क (189)
6. फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, स्वीडन (188)
7. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स (187)
8. चेक रिपब्लिक, ग्रीस, माल्टा, नॉर्वे (186)
9. ऑस्ट्रिया, कनाडा (185)
10. हंगरी, लिथुआनिया, स्लोवाकिया (183)
2021 के 10 सबसे कमजोर पासपोर्ट
101. कोसोवो, लीबिया (40)
102. उत्तर कोरिया (39)
103. नेपाल (38)
104. फिलिस्तीनी क्षेत्र (37)
105. सोमालिया (34)
106. यमन (33)
107. पाकिस्तान (32)
108. सीरिया (29)
109. इराक (28)
110. अफगानिस्तान (26)
बांग्लादेश की रैंकिंग 100 है वो बस एक पायदान से सबसे कमजोर पासपोर्ट वाले टॉप टेन की सूची में आने से रह गया. बांग्लादेश के नागरिक वीजा फ्री/वीजा ऑन अराइवल 41 जगहों पर जा सकते हैं. चीन ने 2011 से अब तक अपने पासपोर्ट की ताकत में 22 पायदान का सुधार किया है. चीन को ताजा रैंकिंग में 68वां स्थान मिला है. यहां के नागरिक वीजा फ्री/वीजा ऑन अराइवल 77 जगहों पर जा सकते हैं. 10 साल पहले चीन की रैंकिंग सिर्फ 90 थी और यहां के नागरिक 40 जगहों पर ही जा सकते थे. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (IATA) की ओर से उपलब्ध कराए गए डेटा पर आधारित है. ये 199 पासपोर्टों और 227 ट्रेवल डेस्टिनेशन्स को कवर करता है.