Advertisement

Karnataka के बाद अब राजस्थान की सियासत में हिजाब की एंट्री

आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा है कि बीजेपी के हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने 26 जनवरी को एक सरकारी स्कूल में जाकर हिजाब पहनकर आईं बच्चियों के खिलाफ बयानबाजी की.

BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन. BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य के बयान के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

कर्नाटक के बाद अब राजस्थान की सियासत में भी हिजाब की एंट्री हो गई है. दरअसल, राजस्थान विधानसभा में हिजाब को लेकर कांग्रेस के मुस्लिम विधायक रफीक खान और अमीन कागजी ने BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य पर जमकर निशाना साधा है. 

आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कहा है कि बीजेपी के हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने 26 जनवरी को एक सरकारी स्कूल में जाकर हिजाब पहनकर आईं बच्चियों के खिलाफ बयानबाजी की. 

Advertisement

स्कूल में तो आना चाहिए ड्रेस पहनकर: बालमुकुंदाचार्य

रफीक के मुताबिक बालमुकुंदाचार्य ने कहा था कि विद्यालय में स्कूल ड्रेस पहनकर आना चाहिए. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर बालमुकुंदाचार्य के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है. बीजेपी ने कहा है कि स्कूल में तो स्कूल ड्रेस पहनकर ही आना चाहिए. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि हमने बिल्कुल ठीक कहा है 26 जनवरी के  मौके पर हिजाब पहनकर आने का क्या मतलब है. स्कूल ड्रेस में आना चाहिए.

छात्रों ने की बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग

इस मामले में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुभाष चौक के मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स ने बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी विधायक पर कार्रवाई नहीं होती है तो दो दिनों बाद फिर से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement

एनुअल फंक्शन के मौके पर बुलाए गए थे विधायक

जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था. लेकिन बीजेपी विधायक ने स्कूल में आकर हिजाब को लेकर बातें कीं. यही नहीं, धार्मिक नारे भी लगवाए जो कि हमें कतई मंजूर नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement