Advertisement

हिजाब विवाद पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, 'भारत माता की जय' के बाद लगे 'देशद्रोही' के नारे

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में विधानसभा सत्र जारी है. हिजाब विवाद पर बात करते हुए पूर्व सीएम और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने राज्य के सीएम की चुप्पी पर हैरानी जताई है.

हिजाब विवाद कर्नाटक के साथ-साथ अन्य राज्यों तक पहुंच गया है (फोटो - पीटीआई) हिजाब विवाद कर्नाटक के साथ-साथ अन्य राज्यों तक पहुंच गया है (फोटो - पीटीआई)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में विधानसभा सत्र हंगामेदार हो चुका है. बुधवार को कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच गर्मागरम बहस हो गई, जिसके बाद फिलहाल सदन को 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. हिजाब विवाद पर बात करते हुए पूर्व सीएम और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने राज्य के सीएम की चुप्पी पर हैरानी जताई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने छात्रों को स्कूल में पहनकर आने के लिए भगवा शॉल दी थी.

Advertisement

बहस के दौरान की मंत्री ईश्वरप्पा ने विधानसभा में 'भारत माता की जय' के नारे लगा दिए. इसपर कांग्रे नेता डीके शिवकुमार ने देशद्रोही, देशद्रोही के नारे लगाए. इसके बाद ईश्वरप्पा ने डीके शिवकुमार से कहा कि तुम जमानत पर बाहर हो. तुम जेल गए थे. तुम देशद्रोही हो. हंगामे के बाद स्पीकर ने सभी माइक्स को बंद करने का आदेश दिया. इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे. बहस के बीच विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.

सिद्धारमैया ने ईश्वरप्पा के बयान पर उठाए थे सवाल

इससे पहले विधानसभा में बोलते हुए सिद्धारमैया ने मंत्री ईश्वरप्पा का भी जिक्र किया और स्थगन प्रस्ताव पेश किया. सिद्धारमैया ने कहा कि मंत्री ने कहा था कि लाल किले पर भगवा झंडा फहराया जाएगा. जबकि लाल किले पर सिर्फ देश का तिरंगा भी फहराया जा सकता है. सिद्धारमैया ने कहा कि मंत्री ने तिरंगे का अपमान किया है. ऐसे में नियम के मुताबिक, तीन साल का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि सीएम को ईश्वरप्पा को मंत्रीपद से हटाना चाहिए.

Advertisement

आगे सिद्धारमैया ने 26 जनवरी की घटना का भी जिक्र किया. वह बोले कि लाल किले पर धर्म विशेष का झंडा फहराने के बाद किसानों पर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह किसानों का झंडा था जिसे बीजेपी ने खालिस्तान का झंडा बताया था.

स्कूल के बाहर लगा PFI का पोस्टर

हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा शहर में स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंग्लिश मॉडल स्कूल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) काा पोस्टर लगा मिला था. जिसे बाद में प्रशासन ने हटा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement