Advertisement

हिमाचल प्रदेश में अब शराब पर लगेगा Cow सेस, हर बोतल पर वसूला जाएगा 10 रुपये

हिमाचल प्रदेश में अब शराब पर काऊ सेस लगेगा. राज्य में शराब की हर बोतल खरीदने पर 10 रुपए काऊ सेस देना होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार ने इससे 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • शिमला,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने शराब पर Cow सेस लगाने का ऐलान किया. राज्य में अब शराब की हर बोतल खरीदने पर 10 रुपए काऊ सेस देना होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार ने इससे 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा है. 

बजट में किए ये प्रमुख ऐलान

Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त मंत्रालय भी है. ऐसे में उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा, यह बजट औपचारिक नहीं बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने वाला बजट होगा. उन्होंने कहा, चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. 

- एचआरटीसी में 1500 डीजल बसों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा. 
- परवाणू -नालागढ़-ऊना हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला- बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कौरिडेर के तौर पर विकसित किया जाएगा.
- सीएम ने कहा, हर जिले में दो पंचायतों को ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा.
- युवाओं को 200 किलोवाट तक के 100 प्रोजेक्ट स्थापित करने को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. इन परियोजनाओं से बिजली की खरीद बिजली बोर्ड के माध्यम से की जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement