Advertisement

प्रतिभा सिंह या सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल में कांग्रेस का सीएम कौन होगा: दिन भर, 9 दिसंबर

चुनाव नतीजों के बाद आज एजेंडा आजतक के जमघट में किसने क्या कहा, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने में कांग्रेस को क्या परेशानी हो रही है, MCD चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में मेयर की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इस पर संशय क्यों बरक़रार है और फीफा वर्ल्ड कप के क्वॉर्टरफाइनल मुक़ाबलों पर बात, सुनिए आज के 'दिन भर' में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से.

himachal cm himachal cm
कुमार केशव / Kumar Keshav
  • ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

4 बच्चों पर क्या बोल गए रवि किशन

गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों के अगले दिन आजतक एजेंडा का मंच सजा आज दिल्ली में, जहां बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा सहित केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी, किरण रिजिजु, अखिलेश यादव जैसे बड़े नेताओं का आगमन हुआ. कल ही चुनाव के नतीजे आएं हैं तो उससे जुड़े कई सवाल भी पुछे गए जिसपर कभी नेता फंसते दिखाई दिए तो कभी सफाई से उत्तर भी दिया. तो आजतक ऐजेंडा में क्या खास रहा, कौन से सवाल पूछे गए, जवाब क्या मिले, सुनिए एक रिपोर्ट 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

Advertisement

हिमाचल में किसके सिर सजेगा ताज?

हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परंपरा रही है... इस बार भी रिवाज कायम रहा और सत्ता कांग्रेस की हाथ में आ गई है. पर ये जीत अलग चुनौती भी लेकर आया. माथापच्ची इस बात पर हो रही है कि पहाड़ी राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.  क्योंकि, सूबे में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की एक लंबी लिस्ट है और अगर इनमें से कोई भी बागी हुआ. तो हिमाचल में सरकार बनाने का कांग्रेस का सपना, सपना ही रह जाएगा. आज इसी पर चर्चा के लिए शिमला में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. कुछ बड़े दावेदारों के नाम में प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा शामिल है. मीटिंग होने से पहले शक्ति प्रदर्शन के लिए प्रतिभा सिंह के समर्थक होटल के बाहर इकट्ठा हुए और उनके समर्थन में नारेबाजी भी की. तो आज पूरे दिन का घटनाक्रम क्या रहा है और किसके नाम पर सहमति बन सकती है, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.  

Advertisement

AAP या BJP, किसका होगा मेयर?

दिल्ली में नगर निगम चुनाव निपट गए. नतीजे भी आ गए. आम आदमी पार्टी ने सबसे ज़्यादा 134 सीटें जीतकर बाज़ी मारी. 104 सीटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. वहीं कांग्रेस की झोली में सिर्फ 9 सीटें आईं. उसमें से भी 2 पार्षदों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. उस हिसाब से AAP के अभी 136 पार्षद हो गए हैं. 250 सीटों पर चुनाव हुए थे. सीधा सीधी गणित ये कहता है कि मेजोरिटी के लिए 126 पार्षद चाहिए. लेकिन खेल इतना आसान नहीं है. नए मेयर के चुनाव में कुछ पेंच हैं अभी. क्या हैं वो पेंच, कौन से वो नाम हैं जो मेयर की रेस में अभी आगे चल रहे हैं और मेयर बनाने का दावा बीजेपी किस बिनाह पर कर रही है, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.         


क्वॉर्टर फाइनल की जंग कौन जीतेगा

और अंत में बात स्पोर्ट्स की. कल इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आख़िरी मुक़ाबला खेला जाना है. टीम इंडिया शुरूआती दो मैच हारकर पहले ही सीरीज़ गंवा चुकी है. रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा, तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन और दीपक चाहर इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. सांत्वना के लिए टीम इंडिया लास्ट मैच जीतना चाहेगी, लेकिन जीत या हार से सीरीज के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. तो इसलिए हम क्रिकेट की बजाय फीफा वर्ल्ड कप की बात कर लेते हैं. क्वॉर्टर फाइनल के मुक़ाबले आज से शुरू हो रहे हैं. आज जो दो मैच होने हैं, और दो मैच कल होंगे... मोरक्को-पुर्तगाल और इंग्लैंड-फ्रांस के बीच. तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाती दिख रही है, रोनाल्डो क्या करिश्मा दिखा पाएंगे, इन सब पर बातचीत, सुनिए 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement