Advertisement

हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर होंगे उपचुनाव, मतदान से पहले दो निर्दलीय ने नामांकन वापस लिया

हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर उपचुनाव होना है. मतदान 10 जुलाई को होगा और इससे पहले दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने हमीरपुर सीट से अपना नाम वापस लिया है, जबकि दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार ने नालगढ़ सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: दो निर्दलीय ने नाम वापस लिया हिमाचल प्रदेश उपचुनाव: दो निर्दलीय ने नाम वापस लिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, क्योंकि हमीरपुर और नालागढ़ सीटों से दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी.

दरअसल देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं. इन विधायकों ने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को वोट किया था और बाद में वे पार्टी में शामिल हो गए थे. ऐसे में उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में पूर्व विधायक पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट में मारी गोली, 1 शूटर गिरफ्तार

दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया

हिमाचल प्रदेश की इन तीन सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे. हमीरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार के नामांकन वापस लेने के बाद अब तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. नालागढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार गुरनाम सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब इस सीट पर चुनाव के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.

देहरा विधानसभा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव

देहरा में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है और इस सीट पर पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, बीजेपी की तरफ से होशियार सिंह और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुलेखा देवी, अरुण अंकेश स्याल और संजय शर्मा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

हमीरपुर सीट पर ये होंगे उम्मीदवार

हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से आशीष शर्मा, कांग्रेस की तरफ से पुष्पिंदर वर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नंद लाल शर्मा मैदान रह गए हैं.

यह भी पढ़ें: 'हाईकमान तो मेरी पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहता था,'जानें हिमाचल CM सुक्खू ने क्यों कही ये बात

नालगढ़ सीट पर आम-सामने होंगे पांच उम्मीदवार

नालागढ़ सीट पर कांग्रेस की तरफ से हरदीप सिंह बावा, बीजेपी की तरफ से केएल ठाकुर, स्वाभिमान पार्टी की तरफ से किशोरी लाल शर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हरप्रीत सिंह और विजय सिंह चुनाव लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement