Advertisement

हिमंता बिस्वा सरमा बोले- अगर असदुद्दीन ओवैसी भी असम में आएंगे तो हम उन्हें देंगे सुरक्षा

इंडिया टुडे टाउनहॉल में शामिल हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने तवांग के मुद्दे पर कहा, 'इस तरह के मुद्दों पर बहस करना ठीक नहीं है. ऐसी बहस को सुनकर चाइनीज आर्मी भी अपनी रणनीति बना सकती है, इसलिए ऐसे मुद्दों पर ज्यादा नहीं बोलना चाहिए.'

हिमंत विश्व सरमा हिमंत विश्व सरमा
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

इंडिया टुडे ग्रुप के नॉर्थ ईस्ट टाउनहॉल के असम चैप्टर में राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शिरकत की. यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस चर्चा की शुरुआत में ही उनसे तवांग की झड़प पर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह ऐसा मुद्दा है जिसपर मैं एक सीमित बात ही कह सकता हूं. रक्षा मंत्री पहले ही लोकसभा में विपक्षियों के सभी सवालों के जवाब दे चुके हैं. हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों को वापस खदेड़ दिया यही इस घटना का सच है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. इस तरह के मुद्दों पर बहस करना ठीक नहीं है. ऐसी बहसों को सुनकर चाइनीज आर्मी भी अपनी रणनीति बना सकती है. इसलिए ऐसे मुद्दों पर ज्यादा नहीं बोलना चाहिए.

Advertisement

विपक्ष द्वारा खड़े किए जा रहे सवालों पर असम सीएम ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर सूझबूझ दिखाई है. लेकिन विपक्ष बार-बार सवाल खड़े करके अपनी ही मूर्खता को दर्शा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे या किसी को भी देश से जुड़े मुद्दों पर सवाल नहीं करने चाहिए. 

हिंदुत्व के ब्रांड एंबेसडर के सवाल पर क्या बोले CM हिमंता?

असम सीएम ने खुले शब्दों में कहा कि चीन हमारा साथी नहीं प्रतिस्पर्धी है. हमें उससे भी सतर्क रहने की जरूरत है. खुद को स्टार कैंपेनर और हिंदुत्व के ब्रांड एंबेसडर के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्टार कैंपेनर कोई फिल्म का स्टार नहीं होता. यह बस एक साधारण सा प्रोसेस है कि चुनाव के समय में कुछ लोगों की लिस्ट बनती है जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रचार करते हैं और उनके हेलिकॉप्टर आदि का खर्चा पार्टी उठाती है. साथ ही हिंदुत्व के ब्रांड एंबेसडर के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर हिंदू ब्रांड एंबेसडर ही है. इसमें मैंने नया कुछ नहीं किया है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में भाजपा की वापसी में हिमंता का हाथ?

उन्होंने कहा कि असम का मुख्यमंत्री महाराष्ट्र की सियासत में दखल देने वाला कोई नहीं है. महाराष्ट्र के नेताओं का असम में आकर ठहरना और असम सरकार द्वारा सुरक्षा देने के मुद्दे पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में कोई भी आएगा उन्हें सुरक्षा देना हमारा काम है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कल को असदुद्दीन ओवैसी हमारे राज्य में आएंगे तो हम उन्हें भी सुरक्षा देंगे. बताते चलें कि महाराष्ट्र की सियासत में जब उथल-पुथल हुआ था, तब एकनाथ शिंदे गुट के नेता असम के गुवाहाटी के होटल में आकर ठहरे थे. 

असम के सीएम को राहुल से खास लगाव?

जब कार्यक्रम के होस्ट ने उनसे कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा राहुल गांधी को इतना क्यों टारगेट करते हैं. तो उन्होंने कहा, 'मैं तो राहुल को याद नहीं करता. आप लोग ही मुझसे उनके मुद्दे पर बात करते हैं. यहां भी राहुल गांधी का जिक्र आपने किया.'

केजरीवाल को असम आने से रोक रहे हैं हिमंता?

जब हिमंत बिस्वा सरमा से पूछा गया कि वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को असम क्यों नहीं आने दे रहे हैं तो उन्होंने इस सवाल पर चुटकी ली. हिमंता ने कहा कि मैंने कहां किसी को आने से रोका है. वे देश में कहीं भी जा सकते हैं इसमें दिक्कत कहां है? साथ ही हिमंता ने कहा कि मैंने तो मनीष सिसोदिया को भी निमंत्रण भेजा है, लेकिन वो आ ही नहीं रहे हैं. गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हुआ है. सिसोदिया ने हिमंता और उनकी पत्नी पर कोविड काल में PPE किट में घोटाले को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद हिमंता ने उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था.

Advertisement

यहां देखें पूरी बातचीत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement