Advertisement

'राजनीति नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला...', कांग्रेस MP गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी पर बोले हिमंता सरमा

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस MP गौरव गोगोई के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोगोई एक भारत-विरोधी साजिश के शिकार हो सकते हैं. विवाद गोगोई की पत्नी के आईएसआई लिंक पर है, जिसे सरमा ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया. कांग्रेस ने बदनाम करने का दावा किया है.

हिमंता बिस्वा सरमा हिमंता बिस्वा सरमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने रविवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के खिलाफ उनके ब्रिटिश पत्नी को लेकर चल रहे विवाद में अपना रुख नरम करते हुए कहा कि हो सकता है कि गोगोई एक बड़े "भारत विरोधी" साजिश के तहत फंस गए हों या उन्हें ब्लैकमेल किया गया हो. एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सरमा ने कहा कि मामला अब राजनीति से आगे बढ़कर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ गया है.

Advertisement

बीजेपी नेता और असम सीएम सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के कथित आईएसआई संबंधों को लेकर गोगोई की कानूनी कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी इसी तरह की कार्रवाई पर विचार कर रही है.

असम सीएम हिमंता सरमा क्या बोले?

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, "पाकिस्तान के एक मंत्री द्वारा असम के विदेशियों के मुद्दे पर ट्वीट करने का क्या मतलब था? और उस ट्वीट को असम के एक व्यक्ति से जोड़ने का क्या तर्क था? जब मैंने उस व्यक्ति के बारे में रिसर्च किया, तो पाया कि वह आईएसआई का एक प्रमुख व्यक्ति है." एक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक के साथ गोगोई की तस्वीर का जिक्र करते हुए सरमा ने कहा कि गोगोई ने खुद स्वीकार किया है कि वे पाकिस्तानी दूतावास गए थे, जबकि उनके समर्थकों ने दावा किया है कि तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिमंत बिस्वा सरमा अब राहुल गांधी जैसे ही गौरव गोगोई पर हमलावर क्‍यों हो गए?

भारत विरोधी षड्यंत्र का हिस्सा है गोगोई का मामला!

हिमंता सरमा ने कहा कि अब यह मामला गोगोई तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह एक बड़े भारत विरोधी षड्यंत्र का हिस्सा बन चुका है. उन्होंने कहा कि जब वह अगली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे, तो वे राज्य सरकार की इस मामले में सक्रियता के बारे में चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शायद गोगोई भी इस मामले में सिर्फ एक पात्र हैं और वे जानबूझकर इसमें शामिल नहीं हुए. उन्होंने यह भी संभावना जताई कि गोगोई ब्लैकमेल किए जा सकते हैं. जब गोगोई के द्वारा अपनी पत्नी को लिखे गए फेसबुक पोस्ट की बात की गई और बिहू गीत गाने की बात आई, तो सरमा ने इसे एक पर्यटक के कार्यों से तुलना की.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली CM हाउस को राष्ट्रीय संग्रहालय घोषित कर देना चाह‍िए', AAP पर असम सीएम हिमंता सरमा का वार

पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े लोगों के संपर्क में होने का आरोप

हिमंता सरमा ने कहा कि वे कांग्रेस को इसके सभी दस्तावेज सौंप देंगे ताकि वे भी इन तथ्यों को सत्यापित कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला पूरी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. बीजेपी नेता ने गोगोई पर आरोप लगाया था कि वे पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े लोगों के संपर्क में थे और संसद में रक्षा मामलों पर सवाल उठाए थे. वहीं, कांग्रेस नेता ने इन आरोपों को 'झूठे आरोप' बताया था.

Advertisement

असम सीएम सरमा ने गोगोई के साथ एक पाकिस्तानी राजनयिक की तस्वीर का भी संदर्भ दिया. हालांकि, गोगोई के समर्थकों ने इसे मॉर्फ्ड फोटो बताया. इस पूरे विवाद के संदर्भ में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह बदनाम करने की एक शर्मनाक मुहिम है और विधिक कार्रवाई की जानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement