Advertisement

'कांग्रेस के नेता पुराने दोस्त'...झारखंड सरकार गिराने की कोशिश के आरोपों पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कश्यप और नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया था. कांग्रेस के नेता कुमार जयमंगल ने दावा किया था कि राजेश कश्यप और नमन ने मुझे कोलकाता जाने के लिए कहा था और 10 करोड़ रुपए का वादा किया था. उन्होंने दावा किया था कि इरफान अंसारी और राजेश कश्यप मुझे कोलकाता से गुवाहाटी ले जाते. यहां हमारी मुलाकात हिमंत बिस्वा सरमा के साथ होनी थी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने की कोशिशों के आरोपों पर जवाब दिया. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वे लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं, इसलिए कांग्रेस के नेता उनके दोस्त हैं और वे उनके संपर्क में हैं. 

दरअसल, झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को पश्चिम बंगाल पुलिस ने कैश के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, इस मामले में झारखंड कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी झारखंड की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि विधायकों को 10-10 करोड़ रुपए और मंत्रिपद का लालच दिया जा रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कोलकाता से गिरफ्तार कांग्रेसी विधायक असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के संपर्क में थे. 

Advertisement

2015 में बीजेपी में शामिल हुए थे हिमंत बिस्वा सरमा

हिमंत बिस्वा सरमा नॉर्थ ईस्ट के बड़े नेता हैं. वे 2015 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. सरमा ने इन आरोपों पर कहा कि कांग्रेस के नेता उनके पुराने दोस्त हैं. लोगों को इससे ज्यादा कुछ नहीं सोचना चाहिए. 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, मैं कांग्रेस में 20 साल रहा हूं. कांग्रेस के नेता उनके पुराने दोस्त हैं, इसलिए वे मेरे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, वे जब असम में आते हैं, तो मैं उनसे मिलता हूं. मैं दिल्ली ज्यादा हूं, तो उनसे मिलता हूं. हिमंत बिस्वा सरमा ने ये जवाब कांग्रेस के उन आरोपों पर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गिरफ्तार तीनों विधायक असम के सीएम के संपर्क में थे. 

पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कश्यप और नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया था. कांग्रेस के नेता कुमार जयमंगल ने दावा किया था कि राजेश कश्यप और नमन ने मुझे कोलकाता जाने के लिए कहा था और 10 करोड़ रुपए का वादा किया था. उन्होंने दावा किया था कि इरफान अंसारी और राजेश कश्यप मुझे कोलकाता से गुवाहाटी ले जाते. यहां हमारी मुलाकात हिमंत बिस्वा सरमा के साथ होनी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement