Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत बांट रहा था कार्यकर्ता, बदमाशों ने हमला कर किया घायल 

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले केरल के पुत्तूर में घर-घर जाकर अक्षत वितरण करने वाले हिंदू कार्यकर्ता संतोष पर हमला किया गया है. इस दौरान उसे बचाने के लिए आगे आई संतोष की मां भी हमले में घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में भाजपा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अक्षत वितरण के विरोध में केरल में हिंदू कार्यकर्ता पर किया गया हमला. अक्षत वितरण के विरोध में केरल में हिंदू कार्यकर्ता पर किया गया हमला.
सगाय राज
  • पुत्तूर,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. इससे पहले देशभर में भाजपा कार्यकर्ता और हिंदू कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले अक्षत बांट रहे हैं. इस दौरान कल रात केरल के पुत्तूर में स्वेच्छा से अक्षत बांटने वाले हिंदू कार्यकर्ता पर बदमाशों ने हमला कर दिया. 

बताया जा रहा है कि मुंडुर गांव में अक्षत वितरण कर रहे संतोष पर घर लौटते समय हमला किया गया. सूत्रों के अनुसार, धनंजय और उनकी टीम के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उनके क्षेत्र में अक्षत बांटने का विरोध किया था. इसके बाद संतोष पर हमला कर दिया गया. 

Advertisement

यहां तक कि बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाली संतोष की मां पर भी हमला किया गया. दोनों घायलों को पुत्तूर के आदर्श अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बीजेपी ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. 

संतोष ने बताया कि अक्षत बांटने के बाद वह घर लौट रहा था. पुतिला परिवार के सदस्यों ने मेरे खेत के पास मुझ पर हमला किया. उन्होंने मेरी गर्दन पकड़ रखी थी. उनके हाथों में दरांती थी और वे मुझे धमका रहे थे. मेरी मां मेरे बचाव में आईं, तो उन पर भी हमला किया गया. 

संतोष ने बताया कि जब से मैंने अक्षता बांटने की जिम्मेदारी ली है, वे लोग मेरे खिलाफ हैं. इसलिए वे मुझे निशाना बना रहे हैं. मैं पिछले दो सप्ताह से अक्षत वितरण का काम कर रहा हूं. मगर, ये लोग नहीं चाहते हैं कि मैं किसी के भी घर में अक्षत पहुंचाऊं. जब मैं मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घर लौट रहा था तो धनंजय, केशव और जगदीश ने मुझ पर हमला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement