Advertisement

आचार्य धर्मेंद्र का निधन, जयपुर में ली अंतिम सांस; राम मंदिर आंदोलन में थे सक्रिय

हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का निधन हो गया. उन्होंने सोमवार सुबह राजस्थान के जयपुर में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि आचार्य स्वामी धर्मेंद्र पिछले 1 महीने से बीमार थे. उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया. आचार्य धमेंद्र श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे थे.

आचार्य धर्मेंद्र का निधन आचार्य धर्मेंद्र का निधन
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

हिंदू नेता आचार्य स्वामी धर्मेंद्र का निधन हो गया. उन्होंने सोमवार सुबह राजस्थान के जयपुर में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि आचार्य स्वामी धर्मेंद्र पिछले एक महीने से बीमार थे. उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया. आचार्य धर्मेंद्र श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुछ दिन पहले ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. राजस्थान बीजेपी के कई नेता भी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. 

Advertisement

आचार्य स्वामी धर्मेंद्र के दो बेटे सोमेंद्र शर्मा और प्रणवेंद्र शर्मा हैं. सोमेंद्र की पत्नी और आचार्य की बहू अर्चना शर्मा मौजूदा समय में गहलोत सरकार में सामाजिक कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन हैं.

देशभर के हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया. उन्होंने श्री राममंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाई थी. विश्व हिंदू परिषद से लंबे समय तक जुड़े रहने के दौरान उन्हें राम मंदिर मामले को लेकर अपने खुले रुख की वजह से वह सुर्खियों में रहे. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में जब फैसला आने वाला था, तो उन्होंने फैसले से पहले कहा था, मैं आरोपी नंबर एक हूं. मैंने जो कुछ किया है, सभी के सामने किया है. मैं सजा से नहीं डरता. 

महात्मा रामचंद्र वीर महाराज के बेटे आचार्य धर्मेंद्र विश्व हिंदू परिषद में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में रहे. उनका पूरा जीवन हिंदी, हिदुत्व और हिंदुस्तान के विकास के लिए समर्पित रहा. वह महात्मा गांधी पर विवादित बयान को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे.

Advertisement

आचार्य धर्मेंद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया,'समाज और राष्ट्रसेवा में समर्पित श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्रजी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना धार्मिक और आध्यात्मिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे. ओम शांति!'

(इनपुट- जय किशन)

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement