देश में आज धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बच्चे पिचकारियों में रंग भरकर एक-दूसरे पर चला रहे हैं. राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और विपक्षी पार्टी के नेताओं का भी बधाइयां देने का दौर जारी है.
इस बार की होली में खास बात ये है कि यह त्योहार जुमे के दिन पड़ा है. इसलिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. यूपी से लेकर देश के कई शहरों में पुलिस हाईअलर्ट पर है, संभल से लेकर दिल्ली तक पुलिस के द्वारा सेंसिटिव इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है.
कर्नाटक के कलबुर्गी में होली के मौके पर नाचते हैं और रंगों से खेलते नजर आए.
होली और रमज़ान के दूसरे जुमे के अवसर पर पश्चिमी दिल्ली में मदीना मस्जिद ख्याला के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं.
जम्मू-कश्मीर में एसएसबी के जवानों ने श्रीनगर में रंगों का त्योहार होली मनाया.
दिल्ली में होली के मौके पर सख्त पहदारी चल रही है. जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात हैं. जामा मस्जिद-जहांगीरपुरी समेत कई जगह पुलिस मार्च कर रही है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में अपने घर पर खेली होली.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के राजभवन में होली समारोह चल रहा है, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, उनकी पत्नी जानकी शुक्ला और अन्य लोग शामिल हुए.
संभल के सीओ अनुज चौधरी के कहा, "पुलिसकर्मी पैदल गश्त जारी रखे हुए हैं. कोई दिक्कत नहीं है, लोग होली मना रहे हैं. शुक्रवार की नमाज भी हमेशा की तरह होगी."
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के बाहर लोगों ने होली मनाई.
बिहार में भाजपा नेता राम कृपाल यादव और अन्य लोग बुलडोजर पर चढ़ कर आए और ढोल बजाकर पटना में होली मनाई.
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "रोजा, इफ्तार, ठंडाई और होली एक साथ आ गए हैं. यह भारत की संस्कृति है. सभी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए और एक साथ मिलकर जश्न मनाना चाहिए."
संभल के सीओ अनुज चौधरी ने बताया, "हम पैदल गश्त और ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में अन्य लोगों के साथ शामिल हुए, जहां उन्होंने फाग गीत गाए और होली का त्योहार मनाया.
महाराष्ट्र में होली का त्येहार मनाने के लिए लोग मुंबई के जुहू बीच पर पहुंचे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली उत्सव की शुरुआत करने के लिए गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल पर पूजा और आरती की.
होली के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया.
उत्तर प्रदेश के संभल में सुरक्षा बल तैनात हैं. आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है, आज जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी. संभल के एसपी केके बिश्नोई के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे से पहले होली मनाई जाएगी और 2:30 बजे के बाद जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी.
राजस्थान के पुष्कर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी लोगों ने भी होली का त्योहार मनाया.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में 'होली मंगल मिलन' समारोह हो रहा है. इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में लोग होली मनाते नजर आए. महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग लगाया और खुशी मनाती नजर आईं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में भक्त रंगों का त्योहार होली मनाने के लिए वृंदावन के प्रेम मंदिर के बाहर एकत्र हुए.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा- "रंग, उमंग, उत्साह, उल्लास, बंधुत्व, बराबरी और मेलजोल के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. होली खेलते हुए हर किसी को प्यार से गले लगाइए. अपने परिवार, समाज और हर देशवासी के साथ खुशियां बांटिए. आप सबके लिए होली शुभ हो!"
सोशल मीडिया पोस्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली का त्योहार मनाते नजर आए.
होली के मौके पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत से कलाकृति बनाई.
हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए मुंबई के धारावी में गौसिया मस्जिद के सामने हर साल की तरह होलिका दहन किया गया. मुंबई पुलिस ने इसकी तस्वीर भी शेयर की.
भारतीय सेना के सोशल मीडिया पोस्ट ने लिखा, "जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सेनाध्यक्ष और भारतीय सेना के सभी पद, समस्त देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हैं.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा, "आइए इस बार होली पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लेकर मनाएं. प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें और जल संरक्षण करें."
होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है."
उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के बधाई संदेश में लिखा, "रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं. होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है. प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने होली के मौके पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "उमंग, उत्साह और रंगों के पर्व 'होली' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में उत्तरोत्तर समृद्धि, उन्नति और संपन्नता लेकर आए"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने होली के मौके पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी है. उन्होंने कहा, "होली के शुभ अवसर पर मेरी शुभ कामनायें ग्रहण करें. शान्ति, सद्भाव एवं सौहार्द्र के इस पर्व पर ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि हम नाना जाति, वर्ण, धर्म एवं भाषा की विविधताओं के बावजूद , होली के त्योहार पर मानवता से भरे, आपसी भाईचारे के रंगों में रंग जाएं."