
देशभर में होली पर खुशी का माहौल है और मौसम में भी इसमें पूरी भागीदारी दिखाने के मूड में नजर आ रहा है. कल यानी 13 मार्च से ही मौसम ने अपना रंग बदल लिया है. दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में देर रात को बारिश और ओले पड़े. इससे पहले दिन में भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और दिन के वक्त गर्मी से राहत मिली. मौसम की नरमी फिलहाल बरकरार रहेगी.
मौसम विभाग ने 16 मार्च तक के लिए पूरे उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश-ओले-बिजली और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया हुआ है. इसकी वजह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिससे मौसम में नरमी है और बारिश हो रही है. बता दें कि मार्च की शुरुआत से ही कई इलाकों में लू का सितम शुरू हो गया था. गुजरात-महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य गर्मी से बेहाल होने लगे थे. दिल्ली में भी दिन के वक्त धूप सताने लगी थी. हालांकि अब दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों के गर्मी से फिलहाल राहत मिल गई है.
दिल्ली-UP-पंजाब-हरियाणा से कश्मीर तक बारिश का अलर्ट
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक भी आज से 16 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है और आज से 15 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 15 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और गरज-चमक हो सकती है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, 16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिखरी हुई बारिश और गरज-चमक की संभावना है.
दिल्ली का मौसम
खास दिल्ली की बात करें तो यहां आज भी सूरज मद्धम है और आसमान में बादल छाए हुआ हैं. हालात ये हैं कि जैसे किसी भी वक्त बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भी यहां सामान्यतः बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. तापमान की बात की जाए आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.