Advertisement

'यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है...' अमित शाह ने नडाबेट में दिया व्यूप्वाइंट का तोहफा

Gujarat Latest News: नडाबेट में केवल बीएसएफ के जवान ही प्रदर्शन कर सकेंगे. यहां बाघा बॉर्डर की तरह रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी. यानी इस कार्यक्रम में पाकिस्तान की सेना शामिल नहीं होगी.

 बनासकांठा में जवानों को संबोधित करते अमित शाह. बनासकांठा में जवानों को संबोधित करते अमित शाह.
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • भारत-पाक सीमा से 20-25 किलोमीटर पहले बनाया गया व्यूप्वाइंट
  • इस प्वाइंट से गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) का उद्घाटन किया. नडाबेट भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है, जहां दर्शनीय स्थल की वजह से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.  

दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) का उद्घाटन करने के बाद अमित शाह ने वहां पर मौजूद बीएसएफ जवानों को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'हर बार जब-जब देश में आपदा आई तब BSF ने वीरता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है. यहां पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए क़दम उठाए जा रहे हैं.'

Advertisement

अमित शाह ने कहा, 'मैं बीएसएफ जवानों को बताना चाहता हूं कि अगर देश सीमाओं के भीतर सुरक्षित है, प्रगति कर रहा है, और दुनिया के सामने अपने कद में तेजी से बढ़ा रहा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं और तपते मरुस्थल में खड़े होकर भी देश की रक्षा कर रहे हैं.'

देश को सेना के जवानों को गर्व है...
उन्होंने कहा, 'देश के सामने जब भी कोई समस्या आती है तो बीएसएफ अपनी अहमियत दिखाने से कभी पीछे नहीं हटती. यह एक महावीर चक्र, 4 कीर्ति चक्र, 13 वीर चक्र, 13 शौर्य चक्र और असंख्य बलिदानों की अमर गाथा के साथ आगे बढ़ता है. देश को आप पर गर्व है.'

गुजरात के लिए क्यों खास है यह प्वाइंट?
नडाबेट का प्वाइंट भारत-पाक सीमा से 20-25 किलोमीटर पहले बनाया गया है. नडाबेट अहमदाबाद से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह गुजरात का पहला ऐसा बॉर्डर प्वाइंट होगा, जहां बाघा बॉर्डर की तरह दर्शक दीर्घा, फोटो गैलेरी और हथियारों-टैंकों का भी प्रदर्शन किया जाएगा.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः-

GUJARAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उमिया माता के 14वें स्थापना दिवस समारोह को करेंगे संबोधित, पाटीदारों की हैं कुलदेवी

सूरत: मुनाफे का लालच देकर लोगों से ठगे 1 करोड़ 19 लाख रुपये, पति-पत्नी गिरफ्तार

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement