Advertisement

सीमा विवाद पर असम और मिजोरम के सीएम के साथ अमित शाह की बैठक, कमेटी बनाने पर सहमति

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए निर्णय लिया गया. गृहमंत्री ने निर्देश दिए कि दोनों राज्य अलग-अलग कमेटियां बनाएंगे. इन कमेटियों में विपक्षी दल के नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है. गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि सीमा विवाद के मसले पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी समय-समय पर बैठक करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह गृहमंत्री अमित शाह
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • अमित शाह के साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक
  • कमेटियों में विपक्षी दल के नेताओं को भी शामिल कर सकेंगे

असम और मिजोरम के बीच इस साल जुलाई में सीमा विवाद को लेकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा में असम पुलिस के 5 जवान और एक नागरिक मारा गया था. लेकिन अब सीमा विवाद सुलझाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ, असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि असम और मिजोरम सीमा विवाद पर दोनों राज्य कमेटियां बनाएंगे.

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए निर्णय लिया गया. गृहमंत्री ने निर्देश दिए कि दोनों राज्य अलग-अलग कमेटियां बनाएंगे. इन कमेटियों में विपक्षी दल के नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है. गृह मंत्री ने निर्देश दिए कि सीमा विवाद के मसले पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी समय-समय पर बैठक करेंगे.

बता दें कि मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा से दिल्ली स्थित असम हाउस में मुलाकात की थी. गुरुवार को हुई इस बैठक में असम और मिजोरम ने बार्डर पर बाड़ में वृद्धि करने का फैसला लिया था. 
दरअसल, हिमंता बिस्वा सरमा ने डिनर का आयोजन किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि हम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. हम बार्डर पर बाड़ में वृद्धि करने की कोशिश करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement