Advertisement

अमित शाह ने मीराबाई चनू को किया सम्मानित, कहा- अगली बार आप गोल्ड जीतकर आएं

अमित शाह ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारती वेटलिफ्टर सेखोम मीराबाई चनू को सम्मानित किया. शाह ने चनू को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

मीराबाई चनू को सम्मानित करते अमित शाह. मीराबाई चनू को सम्मानित करते अमित शाह.
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • अमित शाह ने मीराबाई चनू को किया सम्मानित
  • टोक्यो ओलम्पिक में चनू ने जीता था सिल्वर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर&डी) कार्यक्रम के 51वें स्थापना दिवस समारोह में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चनू को सम्मानित किया. अमित शाह ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारती वेटलिफ्टर सेखोम मीराबाई चनू को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

गृह मंत्री शाह ने कहा कि मैं मीराबाई चनू को धन्यवाद कहना चाहता हूं. वह अब पुलिस परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से देश का नाम रोशन किया है. पुलिसकर्मियों के अमित शाह ने कहा कि पुलिस की नौकरी काफी कठिन है. मुझे लगता है कि लोकतंत्र सिपाहियों की बदौलत ही सुरक्षित है. अतीत में पुलिस की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किय गया है. पुलिस के अच्छे कार्यों को हाइलाइट नहीं किया गया. बीपीआर&डी द्वारा पुलिस की छवि को सुधारने के लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए.

Advertisement

Delhi: Union Home Minister Amit Shah felicitates #Tokyo Olympics silver medalist weightlifter Mirabai Chanu at the 51st Foundation Day celebration of the Bureau of Police Research and Development

Manipur Govt appointed her as Addl Superintendent of Police (Sports) in police dept pic.twitter.com/EeItAEFjKb

— ANI (@ANI) September 4, 2021

इसपर भी क्लिक करें- ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू से मिले सलमान खान, शेयर की फोटो

उन्होंने कहा कि बीते 75 सालों में 35000 पुलिस जवानों ने देश के लिए बलिदान दिया है.चनू की तारीफ करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब मैंने सुना कि प्रशिक्षण के लिए आप (चनू) ट्रक का सहारा लेकर ट्रेनिंग के लिए जाती थीं. मैंने सोचा कि खेलों के लिए बहुत कुछ करना है. मेरी शुभकामनाएं हैं कि अगली बार आप सोना लाएं. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चनू को मणिपुर में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नियुक्त किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement