Advertisement

'कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि वहां पश्चिम बंगाल का मॉडल अपनाया जाए', संसद में क्यों बोले गृह मंत्री अमित शाह?

संसद के चालू मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान वामपंथी उग्रवाद का मुद्दा उठा. इससे जुड़े एक सवाल पर अमित शाह ने कहा- मैं मानता हूं कि कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि वहां पश्चिम बंगाल का मॉडल अपनाया जाए.

Home Minister Amit Shah and TMC MP Saugat Ray Home Minister Amit Shah and TMC MP Saugat Ray
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान वामपंथी उग्रवाद को लेकर सदस्य सवाल कर रहे थे. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान पश्चिम बंगाल के दमदम से तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने एक सवाल करते हुए पश्चिम बंगाल का उदाहरण दे दिया. प्रोफेसर रॉय के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह खुद खड़े हुए और मुस्कुराते हुए जवाब में कहा, "मैं मानता हूं कि कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि वहां पश्चिम बंगाल का मॉडल अपनाया जाए." 

Advertisement

दरअसल, टीएमसी सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पिछले 10-15 साल में चार-पांच राज्यों में रही है. सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़, उसके बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, ओडिशा के कोल्हापुर और उसके बाद आंध्र प्रदेश. उन्होंने कहा कि अभी भी हम देखते हैं कि हर हफ्ते एनकाउंटर हुआ माओवादियों के साथ. बंद नहीं हुआ.

सौगत रॉय ने पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी वामपंथी उग्रवाद हुआ. वहां ममता बनर्जी की सरकार ने जो विकास के काम कराए और जनजातीय लड़कों को नौकरी देने का जो काम किया, वहां केवल एक किशनजी को मारना पड़ा और वामपंथी उग्रवाद बंद हो गया. स्पीकर ओम बिरला ने प्रोफेसर रॉय को टोकते हुए पूछा कि सवाल क्या है आपका?

यह भी पढ़ें: 'लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं', रील्स बनाने वालों पर संसद में भड़के राम गोपाल यादव

Advertisement

टीएमसी सांसद ने कहा गृह मंत्रीजी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे पश्चिम बंगाल के मॉडल का अध्ययन करेंगे और वही मॉडल छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों में लागू करेंगे. क्योंकि ये लोग कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी राज्य अच्छा करे, उसके उदाहरण को पूरे देश में लागू करने में नरेंद्र मोदी सरकार को कोई तकलीफ नहीं है. परंतु मैं यह मानता हूं कि कोई भी राज्य ये नहीं चाहेगा कि पश्चिम बंगाल का मॉडल वहां अपनाया जाए.

यह भी पढ़ें: 'हज कमेटी में करप्शन की सीबीआई से कराएं जांच', संसद में ओवैसी की मांग

इससे पहले, यूपी के अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश कुमार गौतम ने उग्रवाद प्रभावित इलाकों के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर सवाल किया. जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती के साथ ही विकास की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. राष्ट्रीया कार्य योजना बनाई गई है. सेंट्रल असिस्टेड स्कीम चलाई जा रही है. सामाजिक संरचना में कमियों को दूर करने के लिए भी योजना चलाई जा रही है. उन्होंने सड़क और पुल निर्माण के आंकड़े भी गिनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement