Advertisement

छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, बिहार में भी एक्सीडेंट में सात की गई जान

छत्तीसगढ़ के धमतरी में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां रोड एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर शोक जताया है. वहीं बिहार में भी ऐसे ही सड़क हादसे में सात जानें गई हैं. इस हादसे में भी बच्चों की दुखद रूप से मौत हो गई है.

बिहार और छ्त्तीसगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा (फाइल फोटो) बिहार और छ्त्तीसगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा (फाइल फोटो)
देवेंद्र मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:38 AM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. ये हादसा धमतरी,कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास का बताया जा रहा है. यहां 10 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में महिला-पुरुष और बच्चे बताए जा रहे हैं. हादसा 9 से साढ़े 9 बजे के बीच देर शाम हुआ है. वहीं इस घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. जानकारी के मुताबिक धमतरी के सोरम के बुलेरो सवार लोग चारामा इलाके के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान कांकेर से धमतरी के तरफ आ रहे ट्रक और बुलेरो में एक्सीडेंट हो गया. इस दर्दनाक हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी.

Advertisement

सीएम ने जताया दुख
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह मे भिजवाया गया. पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट  गई है. घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

बिहार में हादसे में सात की मौत
पुलिस ने बुधवार को कहा कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के मगोलवा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना शाम को उस समय हुई जब वे एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने पैतृक गांव लौट रहे थे. “हम मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. घायलों को सीतामढ़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है, “एसडीओ, सदर (सीतामढ़ी), प्रशांत कुमार ने कहा.

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस बीच, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के लिए सभी इंतजाम करने का निर्देश दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement