Advertisement

संसद पर हमले के लिए देश के कोने-कोने से हमलावर कैसे एक साथ आए?

संसद की सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक हुई, आनन-फ़ानन में क्या फ़ैसले लिए गए और घुसपैठियों का मकसद क्या था, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ लिया लेकिन मंत्रालय को बांटने के लिए क्या फॉर्मुला बनाया जाएगा, क्यों बाइडेन ने इज़रायल की सरकार को कट्टर कहा, क्या इज़रायल-हमास युद्ध के बीच में ही अमेरिका अपने हाथ खड़े कर सकता है, सुनिए 'दिन भर' में जमशेद क़मर सिद्दिक़ी से.

DB DB
कुंदन कुमार
  • ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

साल 2001 में पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था, आज ही के दिन. इस मौके पर श्रद्धांजली सभा आज आयोजित की गई थी लेकिन कुछ लोग बाहर प्रदर्शन करने लगे, जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. इसके कुछ देर बाद लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर सदन के भीतर घुस गए. दोनों दर्शक दीर्घा से कूदे थे. उस वक्त बंगाल से भाजपा के सांसद खेगेन मुर्मू बोल रहे थे. घुसपैठियों ने स्प्रे से सदन में धुआं फैला दिया. इससे से लोकसभा में अफरातफरी मच गई.  कुछ सांसदों ने घुसपैठियों को पकड़ कर पीटने लगे, सभी सांसद सदन से बाहर आ गए और मीडिया से आपबीती सुनाई.

Advertisement

इस पूरे घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है पुलिस के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी उनसे पूछछात कर रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये चूक कैसे हुई, सुनिए 'दिन भर' में.

कैबिनेट बंटवारे का क्या होगा फ़ॉर्मुला?

तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी आज दो राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने शपथ भी ले ली. मध्यप्रदेश में मोहन यादव ने और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने, दोपहर एक बजे के करीब राज्यपाल मंगूभाई ने शपथ दिलवाए.  इसके बाद चार बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी में विष्णुदेव साय ने भी अपने दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ शपथ लिया. 

दोनों ही कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे और उनके साथ राष्ट्र और राज्य के सभी बड़े नेता भी मंच से बैठे थे. कई बड़ो नामों को पीछे रखकर भाजपा नए चेहरों को सामने लेकर आई है, लेकिन अभी कैबिनेट का बंटवारा होना बाकी है. ये काम भी पार्टी के लिए एक टेढ़ी खीर साबित होने वाली है. इस रास्ते से भाजपा कैसे पार पाएगी, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

अमेरिका ने इज़रायल को अकेला छोड़ दिया?

इजरायल-हमास यूद्ध का ये तीसरा महीना चल रहा है. अब जा कर संयुक्त राष्ट्र महासभा में बहुमत के साथ गाजा सीजफायर को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 153 देशों ने वोट किया जिसमें भारत भी शामिल रहा. जबकि अमेरिका और इजरायल समेत 10 देशों ने इसके विरोध में वोट किया और 23 देशों ने तो मतदान में हिस्सा ही नहीं लिया. हालांकि अमेरिका ने विरोध में वोट किया लेकिन प्रसिडेंट जो बाइडेन ने कल गाजा पर हमला रोकने की सलाह दी और ये भी कहा कि उसे फ़िलिस्तीन पर टू नेशन थ्योरी को मान लेनी चाहिए और अगर वो ऐसे ही लगातार बमबारी करते रहे तो दुनिया से मिल रहे समर्थन को भी खो देगा. यहां तक की बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को कट्टर तक करार दे दिया. कल तक जो अमेरिका हर कीमत पर अपने मित्र राष्ट्र इज़रायल के साथ खड़ा था, वो अपना हाथ खींचता क्यों दिख रहा है, ये बदलाव क्यों आया, सुनिए 'दिन भर' में,

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement