Advertisement

Indian Railways: IRCTC अकाउंट में कैसे चेंज करें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ये है तरीका

रेलवे टिकट बुकिंग की सारी जानकारी रजिस्टर्ड नंबर पर ही भेजता है. आपके टिकट से लेकर, सीट अपग्रेडेशन और ट्रेन के लेट व रद्द होने की सूचना भी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही भेजी जाती है. ऐसे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पास में होना बहुत जरूरी है.

IRCTC Account, Indian Railways IRCTC Account, Indian Railways
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

कोरोना के कारण धीमी रेलवे की रफ्तार अब धीरे-धीरे तेज हो रही है. इंडियन रेलवे की तरफ से 80 नई ट्रेनों को चलाने का ऐलान भी कर दिया गया है, यानी 12 सितंबर से कुल 310 पैसेंजर ट्रेनें दौड़ेंगी. इस बीच अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं और आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास नहीं है तो आप आसानी से अपने नंबर को अपडेट कर सकते हैं.

Advertisement

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कंपनी (IRCTC) की वेबसाइट पर आप आसानी से अपने नंबर को अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि इसी वेबसाइट से आप रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. IRCTC यात्रियों को वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल एप के माध्यम से भी टिकट बुक करने की सुविधा देता है. 

सवाल है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का एक्टिव होना और आपके पास होना क्यों जरूरी है. तो इसका जवाब ये है कि रेलवे टिकट बुकिंग की सारी जानकारी रजिस्टर्ड नंबर पर ही भेजता है. आपके टिकट से लेकर, सीट अपग्रेडेशन और ट्रेन के लेट व रद्द होने की सूचना भी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही आती है. ऐसे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का पास में होना बहुत जरूरी है.

IRCTC की वेबसाइट पर कैसे बदलें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर?

Advertisement
  • सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी/यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
  • इसके बाद 'MY ACCOUNT' सेक्शन के 'My Profile' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां अपडेट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नजर आएगा. 
  • अपने नंबर को अपडेट करने के लिए आपको अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना नया नंबर डालना होगा.
  • सब्मिट करने के बाद आपके नए नंबर पर एक कोड यानी ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बाद सब्मिट करना होगा.
  • इतना करने के बाद आपके मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा, कि IRCTC पर आपका नया नंबर अपडेट हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement