Advertisement

बंगाल रेल हादसा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के डिपार्चर का समय बदला

न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. रात के वक्त एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही डाउन लाइन को रिस्टोर करने का काम किया जा रहा है. 

कंचनजंगा एक्सप्रेस के हादसे की तस्वीर कंचनजंगा एक्सप्रेस के हादसे की तस्वीर
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:46 AM IST

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में एक मालगाड़ी और सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस में भिड़ंत के कारण आज हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का समय बदला गया है. इस रूट पर डाउन लिंक ट्रेन के देरी से चलने के कारण, 22301 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:55 बजे के बजाय 06:55 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

Advertisement

अब तक 9 लोगों की गई जान, 50 से ज्यादा घायल
न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है. रात के वक्त एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही डाउन लाइन को रिस्टोर करने का काम किया जा रहा है. 

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा, 'हमने डॉक्टरों, भोजन और एम्बुलेंस की व्यवस्था की है. हमने 10 से अधिक बिस्तरों की भी व्यवस्था की है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल को ओवरशूट किया.'

सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने कहा, 'हमने यात्रियों से उनकी स्थिति के बारे में पूछा है. डॉक्टरों की टीम और आरपीएफ की टीम भी मौके पर है. हमारे पास एम्बुलेंस भी स्टैंडबाय पर हैं, अगर जरूरत पड़ी तो हम उनका इस्तेमाल करेंगे. यात्रियों को गाइड करने के लिए मेडिकल बूथ भी यहां मौजूद हैं.'

Advertisement

ट्रैक बिछाने का काम शुरू 
हादसे के बाद से ट्रैक को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. अब ट्रैक के सही करने के लिए स्लीपर बिछाने का काम किया जा रहा है. ट्रैक का काम पूरा होने के बाद ओएचई वायर का काम शुरू किया जाएगा.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक हादसे वाले रूट पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम सुबह 5.50 बजे से खराब था. पीटीआई ने एक रेलवे सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, 'ट्रेन नंबर 13174 (सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस) सुबह 8.27 बजे रंगपानी स्टेशन से रवाना हुई और सुबह 5.50 बजे ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम खराब होने के कारण रानीपतरा रेलवे स्टेशन और छत्तरहाट जंक्शन के बीच रुक गई'.

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, 'हेल्प डेस्क बनाया गया है. सभी कर्मचारी, मंत्री और परिवहन विभाग के सचिव यहां मौजूद हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा, यह बुरी बात है कि केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है. वे (भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार) लोगों की जान से खेल रहे हैं, वे किसी भी दुर्घटना के होने का इंतजार करते हैं. भाजपा इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है, वे लोगों के मरने का इंतजार क्यों करते हैं? यह सब इसलिए है क्योंकि वे (भाजपा सरकार) रेलवे का निजीकरण करना चाहते हैं.'

Advertisement

घटना पर पीएम ने जताया दुख 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की रेल दुर्घटना दुखद है. अपने प्रियजनों को खो चुके के प्रति संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मैंने अधिकारियों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है. पीड़ितों की मदद के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया है. 

गृह मंत्री सहित इन नेताओं ने भी जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, सीएम ममता बनर्जी, सीएम माणिक साहा ने भी दुख जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement