Advertisement

लाहौल-स्पीति के ट्रैकर्स दल का रेस्क्यू: ITBP ने 11 लोगों को सुरक्षित निकाला, प्रशासन को सौंपा

बचाए गए लोगों को काजा में एसडीएम तथा एडीएम की उपस्थिति में प्रशासन को सौंप दिया गया है. सभी को अब काजा अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. हालांकि दो लोगों में शीतदंश के हल्के लक्षण देखे गए हैं.

लाहौल-स्पीति में रेस्क्यू से बचाए गए अभियान दल के सदस्य लाहौल-स्पीति में रेस्क्यू से बचाए गए अभियान दल के सदस्य
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • काजा,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST
  • बचाए गए 11 सदस्य अभी अस्पताल में चिकित्सीय निगरानी में
  • एक पर्वतारोही समेत 2 में शीतदंश के हल्के लक्षण देखे गए हैं
  • शवों को स्ट्रेचर के जरिए बेस कैंप तक ला रहे ITBP के जवान

ITBP की ओर से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ट्रैकिंग दल के 11 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है और उन्हें फिलहाल चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है. इस ऑपरेशन के दौरान ग्लेशियर प्वाइंट पर 2 शव और 4 कुली मिले हैं. शवों को स्ट्रेचर के जरिए बेस कैंप तक लाया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश में 4 पर्वतारोहियों और 7 कुलियों को आईटीबीपी की देखरेख में धार थांगो से का गांव (Ka village) लाया गया है और काजा में एसडीएम तथा एडीएम की उपस्थिति में उन्हें काजा प्रशासन को सौंप दिया गया है. सभी को अब काजा अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. हालांकि एक पर्वतारोही और एक कुली में शीतदंश (frostbite) के हल्के लक्षण देखे गए हैं.

Advertisement

शेष 4 कुलियों को भी ग्लेशियर प्वाइंट पर ढूंढ लिया गया है और 2 शवों को आईटीबीपी के जवान स्ट्रेचर पर पैदल बेस कैंप तक ले जा रहे हैं. रोड हेड ग्लेशियर प्वाइंट से करीब 27 किलोमीटर दूर है जहां आईटीबीपी के जवान शवों को लेकर आ रहे हैं.

इसे भी क्लिक करें --- स्कूटी के हेड में फंसा कोबरा, रेस्क्यू का यह वीडियो आपको कर देगा हैरान

18,000 फीट की ऊंचाई पर फंसी थी टीम

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में मनाली-खामेंगर दर्रा-मणिरंग के ऊंचे इलाकों की ओर बचाव अभियान के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police, ITBP) सेना और नागरिक प्रशासन की एक संयुक्त टीम को कल काजा से रवाना किया गया था. पश्चिम बंगाल के पर्वतारोहियों और स्थानीय कुलियों की एक टीम कथित तौर पर करीब 18,000 फीट ऊंची पर्वत श्रृंखला में फंसी हुई थी. इस टीम में 3 ट्रेकर्स और 11 पोर्टर्स सहित टीम के 14 सदस्य थे जो घटनास्थल पर फंसे हुए थे.

Advertisement

इन ट्रैकिंग का अभियान 17 सितंबर को मनाली से शुरू हुआ था. 25 सितंबर को जब टीम खमेंगर दर्रे से गुजर रही थी, तब 2 सदस्यों (संदीप कुमार ठाकुरता, उम्र-48 साल और भास्करदेव मुखोपाध्याय, उम्र-61, दोनों पश्चिम बंगाल से) की पहाड़ी बीमारी की वजह से मौत हो गई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement