Advertisement

Happy Hug day 2025: पार्टनर को गले लगाकर इन Quotes से करें भावनाओं को बयां, भेजें ये Hug Day Wishes

Hug day: अपने पार्टनर को हग करने के एहसास से ज्यादा खूबसूरत भला क्या हो सकता है. जिन भावनाओं को शब्दों के जरिए बयां नहीं किया जा सकता है, उन जज़्बात को प्यार से गले लगाकर कर सकते हैं. तो आइए इस हग डे को इन संदेश और खूबसूरत शायरियों  के जरिये बनाए हैं और भी खास.

Hug Day Special Hug Day Special
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

Hug Day 12th Feb 2025: Wishes: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे (Hug Day) के रूप में मनाया जाता है. अपने पार्टनर को हग करने के एहसास से ज्यादा खूबसूरत भला क्या हो सकता है. जिन भावनाओं को शब्दों के जरिए बयां नहीं किया जा सकता है, उन जज़्बात को प्यार से गले लगाकर कर सकते हैं. तो आइए इस हग डे को इन संदेश और खूबसूरत शायरियों के जरिये बनाए हैं और भी खास. आप ये संदेश और  शायरियां अपने दोस्तों, रिशतेदारों या अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं. 

Advertisement

तुमसे वादा करता हूं,
हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूंगा,
और कभी दुख नहीं दूंगा...
हग डे की शुभकामनाएं

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Happy Hug Day

कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा यार…
Happy Hug Day

आके तेरी बाहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
Happy Hug Day

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Happy Hug Day

तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है.
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है.
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है.
Happy Hug Day.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement