Advertisement

ओडिशा के मलकानगिरी में घने जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के जिनेलगुड़ा जंगल में जिला वालंटरी फोर्स ने तलाशी अभियान के दौरान जमीन में गाड़े गए माओवादियों के हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. इसमें SLR राइफल, 50 राउंड गोला-बारूद, मैगजीन, मोबाइल फोन, सिरिंज और माओवादी साहित्य शामिल हैं.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
aajtak.in
  • मलकानगिरी,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के जिनेलगुड़ा जंगल में जिला वालंटरी फोर्स (DVF) ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने रविवार को इसकी जानकारी दी है.

मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने बताया कि शनिवार को एमवी-79 पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत जिनेलगुडा वन क्षेत्र में जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) के जवानों द्वारा तलाशी अभियान चलाए जा रहे थे. इस दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया गया, जिसमें जमीन में गड़ा हुआ बरामद सामान में एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो मैगजीन, चार गोला-बारूद चार्जर क्लिप, 7.62 एमएम एसएलआर बॉल गोला-बारूद के 50 राउंड, .303 बॉल गोला-बारूद के दो राउंड, एक मैगजीन पाउच, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, एक सिरिंज, सिम वाला एक मोबाइल फोन और कुछ माओवादी साहित्य शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ओडिशा: गोबर के ढेर से नोटों के कई बंडल बरामद, दो राज्यों की पुलिस ने की थी गांव में छापेमारी

शर्मा ने बताया कि उन्हें संदेह है कि इलाके में शिविर लगाने वाले लाल विद्रोही तलाशी अभियान के मद्देनजर सामान छोड़कर भाग गए. उन्होंने कहा, जब्त किए गए हथियार और गोलाबारूद एओबीएसजेडसी (आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति) के माओवादी कैडरों के हैं और इनका उद्देश्य नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाना था.

क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मिलेगी मदद

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि यह बरामदगी माओवादी गुटों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण सफलता है. इससे माओवादियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement