Advertisement

आसनसोल की सड़कों पर 'हंटर मैन' का खौफ, भिखारी को पीट-पीटकर मार डाला

आसनसोल में 'हंटर मैन' ने एक भिखारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है फुटपात पर सोने वाले लोगों के बीच हंटर मैन खौफ सबसे ज्यादा है. वह एक सैलून वाले की भी हत्या कर चुका है और एक पुलिसकर्मी को भी अपना शिकार बना चुका है.

भिखारी की पीट-पीटकर हत्या भिखारी की पीट-पीटकर हत्या
अनिल गिरी
  • आसनसोल ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में फुटपात पर सोने वाले लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. इन्हें 'हंटर मैन' का डर सता रहा है, जो रात के अंधेरे में कभी भी कहीं से भी आता है और हंटर से पीटकर उनकी हत्या कर चला जाता है. बताया जा रहा है कि हंटर मैन के हमले से देर रात एक भिखारी की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हंटर मैने को पकड़ने की कोशिश में जुटी है. 

Advertisement

रवींद्र भवन के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि देर रात हंटर मैन ने पहले बस स्टॉप पर लगे कांच को अपने हंटर से तोड़ने की कोशिश की. जब उसने हंटर मैन को यह करने से रोका तो वह गुस्से से आग-बबूला हो गया और उस पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा. किसी ने तरह से उसने खुद को बचाया. लेकिन बाहर सो रहे भीखारी पर उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपने हंटर से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और वो बड़े आरास से वहां से निकल गया. 

जानकारी के मुताबिक हंटर मैन इससे पहले एक सैलून वाले की भी पीट-पीटकर हत्या कर चुका है. इसके अलावा वह पुलिसकर्मी पर भी अपना गुस्सा उतार चुका है. लेकिन पुलिस उसे अब तक पकड़ नहीं पाई है. इस घटना पर बीजेपी नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंसान की कीमत  सड़क पर घूम रहे कुत्ते और बिल्लियों से भी कम है. 

Advertisement

पुलिस हंटर मैन को पकड़ने की पूरा प्रयास कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं भिखरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement