
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में फुटपात पर सोने वाले लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. इन्हें 'हंटर मैन' का डर सता रहा है, जो रात के अंधेरे में कभी भी कहीं से भी आता है और हंटर से पीटकर उनकी हत्या कर चला जाता है. बताया जा रहा है कि हंटर मैन के हमले से देर रात एक भिखारी की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हंटर मैने को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
रवींद्र भवन के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि देर रात हंटर मैन ने पहले बस स्टॉप पर लगे कांच को अपने हंटर से तोड़ने की कोशिश की. जब उसने हंटर मैन को यह करने से रोका तो वह गुस्से से आग-बबूला हो गया और उस पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा. किसी ने तरह से उसने खुद को बचाया. लेकिन बाहर सो रहे भीखारी पर उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने अपने हंटर से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और वो बड़े आरास से वहां से निकल गया.
जानकारी के मुताबिक हंटर मैन इससे पहले एक सैलून वाले की भी पीट-पीटकर हत्या कर चुका है. इसके अलावा वह पुलिसकर्मी पर भी अपना गुस्सा उतार चुका है. लेकिन पुलिस उसे अब तक पकड़ नहीं पाई है. इस घटना पर बीजेपी नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंसान की कीमत सड़क पर घूम रहे कुत्ते और बिल्लियों से भी कम है.
पुलिस हंटर मैन को पकड़ने की पूरा प्रयास कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं भिखरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया है.