Advertisement

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह का निधन, पाकिस्तानी PM शहबाज ने जताया शोक

जम्मू कश्मीर के अलगाववागदी नेता अल्ताफ अहमद शाह का निधन हो गया है. तिहाड़ जेल में बंद अल्ताफ अहमद शाह ने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने अल्ताफ को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया था.

तिहाड़ जेल में बंद थे अल्ताफ अहमद शाह तिहाड़ जेल में बंद थे अल्ताफ अहमद शाह
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह का निधन हो गया है. वे 66 साल के थे. अल्ताफ अहमद शाह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अल्ताफ अहमद शाह को हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अल्ताफ अहमद शाह का उपचार के दौरान एम्स अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement

अल्ताफ अहमद शाह हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद थे. अल्ताफ अहमद शाह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे. तिहाड़ में अल्ताफ अहमद शाह की तबीयत बिगड़ गई. अल्ताफ अहमद शाह की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उपचार के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को ये आदेश दिया था कि अल्ताफ अहमद शाह को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाए. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने अल्ताफ अहमद शाह को उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था.

दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान अल्ताफ अहमद शाह का निधन हो गया है. बताया जाता है कि अल्ताफ अहमद शाह ने 10-11 अक्टूबर की देर रात एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. अल्ताफ अहमद शाह जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सौरा इलाके के निवासी थे.

Advertisement

पाकिस्तानी PM ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त किया है. शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा कि प्रमुख कश्मीरी नेता अल्ताफ अहमद शाह का भारत की कैद में निधन होने की खबर से दुख हुआ. शहबाज ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

बेटी ने ट्वीट कर की निधन की पुष्टि

अल्ताफ अहमद शाह को 25 जुलाई 2017 को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. बताया जाता है कि वे कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे. अल्ताफ अहमद शाह की बेटी रूवा शाह ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की पुष्टि की है.

रुवा शाह ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता ने दिल्ली के एम्स में एक कैदी के रूप में अंतिम सांस ली. उन्होंने ये भी कहा है कि अल्ताफ अहमद शाह के निधन की खबर उन्हें देर रात को ही मिल गई थी. गौरतलब है कि अल्ताफ अहमद शाह को अलगाववादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में साल 2017 में ही गिरफ्तार किया गया था.

(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement